Bajaj Qute RE60 : आ गई दुनिया की सबसे सस्ती कार, 3.61 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत

Vikash Kumar
3 Min Read
Bajaj Qute RE60
WhatsApp Redirect Button

Bajaj Qute RE60: बजाज कंपनी की गाड़िया माइलेज के लिए जनि जाती हैं Bajaj की गाड़ियों को देश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है क्यूंकि बजाज अक्सर अपनी कारो में अन्य कारो के मुकाबले बेहद ही पावरफुल और शानदार फीचर्स जोड़ता है। आज के इस लेख में हम बात कर रहे हैं Bajaj Qute RE60 कार की जो सबसे सस्ती कार बताई जा रही है। अगर आप भी सस्ती कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Bajaj Qute RE60 कार बेस्ट होगी।

Bajaj Qute RE60 फीचर्स

Bajaj Qute RE60 कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,एलॉय व्हील,ड्राइवर सीट हाईट एडजेस्टेबल,लो फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर,टेकोमीटर, ग्लोब बॉक्स, रूफ कैरियर,चाइल्ड सेफ्टी लॉक,रिमोट कंट्रोल ऑडियो सिस्टम,यूएसबी पोर्ट,और अन्य फीचर्स इस Bajaj Qute RE60 car 2024 में देखने को मिल सकेगे।

Bajaj Qute RE60 इंजन

Bajaj Qute RE60
Bajaj Qute RE60

Bajaj Qute RE60 में 1 सिलेंडर, 216 सीसी, डीटीएसआई इंजन 13 एचपी @ 5500 आरपीएम पावर और 18.9 एनएम @ 4000 आरपीएम टॉर्क उत्पन्न कर सकता है। इसमें 8 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता है। साथ में बात की जाए इसकी टॉप स्पीड की तो इसमें आपको 70 Km/h की टॉप स्पीड मिल रही है

Bajaj Qute RE60 माइलेज

वही अगर Bajaj Qute RE60 कार के माइलेज की बात की जाये तो कंपनी का दावा है कि Bajaj Qute RE60 पेट्रोल मोड में 35 किमी प्रति लीटर और सीएनजी मोड में 45 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। जो इसके ट्रांसमिशन और ईंधन के प्रकार पर निर्भर करता है।

Bajaj Qute RE60 कीमत और वेरिएंट

बजाज क्यूट आरई60 की कीमत 3.61 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 3.61 लाख रुपये है। क्यूट आरई60 1 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें क्यूट आरई60 क्यूट सीएनजी बेस मॉडल है और बजाज आरई60 क्यूट सीएनजी टॉप मॉडल है।

ये भी पढ़े-

New Alto 800 अपने नए अवतार में तैयार ! खरीदना चाहते है सस्ती कार ? तो जरूर देखे..

इस दिन लॉन्च होगी Hyundai Alcazar facelift, देखें फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत

बुलेट की फड़फड़ाहट बंद करने आ गई Honda की 184.40 सीसी इंजन वाली पावरफुल बाइक

Wow भारतीय बाजार में आया New Tata Nano, देखे शानदार फीचर्स और जाने कीमत

जन्माष्टमी के मौके पर 73,000 में मिल रही है 25km/l माइलेज वाली 2024 New Maruti Swift कार

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment