120 KM का शानदार रेंज प्रदान करती है BGauss RUV 350 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र इतनी

Vikash Kumar
3 Min Read
BGauss RUV 350
WhatsApp Redirect Button

BGauss RUV 350 : अगर आप अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है जो कम कीमत में ज्यादा रेंज प्रदान करे तो हम आपके लिए BGauss RUV350 इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आये है जिसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है। और जिसे तीन वैरिएंट लॉन्च किया गया है ये ईवी एक बार चार्ज करने पर 120 किमी. तक जाती है।

BGauss RUV 350 Features

BGauss RUV 350 में फीचर्स के तौर पर कॉल नोटिफिकेशन, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, लाइव वाहन ट्रैकिंग, जियो-फेंसिंग और व्हीकल स्टेबिलिटी शामिल है। इसमें डे और नाइट के मोड, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, स्पीड, बैटरी कंडीशन और रेंज के लिए एक डुअल थीम दिया गया है।

BGauss RUV 350 Range & Battery

 BGauss RUV 350

BGauss RUV350 को पावर देने के लिए 3.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 165Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. ये स्कूटर को 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर दौड़ाने में सक्षम है. स्कूटर में 3kWh की लिथियम LFP बैटरी लगी है, जो IP67 रेटेड है. वही अगर इस स्कूटर के रेंज की बात करें तो ये स्कूटर फूल चार्ज में 120 किमी. तक जाती है।

BGauss RUV 350 Price & EMI Plan

BGauss RUV 350 को भारत में 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट- RUV 350i, RUV 350 EX और RUV 350 Max में उपलब्ध है। ‘EX’ की कीमत 1.25 लाख रुपये है, जबकि टॉप-स्पेक ‘MX’ वेरिएंट की कीमत 1.35 लाख रुपये है।

यह भी पढ़े –

200KM रेंज के साथ गरीबों की मसीहा बनकर आ गई Honda की नई इलेक्ट्रिक स्कूटी

तगड़ा प्रोसेसर और 50MP कैमरा वाला iQOO Neo 9 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ कौड़ियों के भाव, मौका है लूट लो…

Hero Electric AE-3: भारतीय बाजार में तहलका मचाने आ गया तीन पहियों वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 120KM का रेंज

भारत में Vivo X Fold 3 Pro की एंट्री, Sumsung और OnePlus की जल्द होने वाली है छुट्टी, जानें कीमत

Electric Scooter अब गरीबो के बजट में, 240KM की रेंज के साथ कीमत मात्र 15,000 रुपये



WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment