iPhone 14 : अगर आप भी iPhone के शौकीन है लेकिन महंगे होने की वजह से इसे नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपके पास आईफोन खरीदने का सबसे सुनहरा मौका है आज हम आपके लिए एक ऐसा ऑफर लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप iPhone 14 को कम दामों में खरीद सकेंगे, आइये जानते हैं कैसे?
iPhone 14 फीचर्स

Vivo X Fold3 Pro उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो शक्तिशाली परफॉर्मेंस, बड़ी स्क्रीन और स्टाइलिश डिजाइन वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन चाहते हैं। आपको बता दें कि Vivo के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है, जो 16GB रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ है।
iPhone 14 कैमरा
iPhone 14 में दो बेहतरीन लेंस हैं जो किसी भी फोन में दिए जा सकते हैं, जिसमें 12MP का डुअल लेंस कैमरा है जिसमें वाइड और अल्ट्रा-वाइड सिस्टम है। iPhone 13 की तरह ही दोनों लेंस एक दूसरे के विकर्ण बने हुए हैं, हालाँकि, नया वाइड लेंस iPhone 13 की तुलना में 49% अधिक रोशनी लाता है।
iPhone 14 बैटरी
एप्पल आईफोन 14 में 3,279 mAh की बैटरी मिलती है जिसे 20w के एडाप्टर के चार्ज किया जा सकता है। वहीं, आपको iPhone 13 में मिलती है 3,240 mAh की बैटरी। कंपनी ने 14 सीरीज में पुरानी जनरेशन के हिसाब से बैटरी को +1.6% तक बढ़ाया है।
iPhone 14 EMI प्लान
अगर आपको फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 को नो कॉस्ट ईएमआई के तहत खरीदना है तो HDFC BANK होना चाहिए। यहां दो 6 महीने और 9 महीने के दो विकल्प मौजूद हैं तथा दोनों में ही ग्राहक को कोई भी ब्याज यानी इंटरेस्ट नहीं देना पड़ेगा। 6 Months वाले ईएमआई प्लान में हर महीने ₹10,167 की ईएमआई बनेगी तथा 9 Months वाले ईएमआई प्लान में ₹6,778 प्रति माह ईएमआई में देने होंगे।
ये भी पढ़े-
बाजार में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं ये नए Electric Bikes, जानिए इनकी खूबियां
मार्केट में तबाही मचाने जल्द आ रही है Honda Activa 7G स्कूटर, इस दिन होगी लॉन्च