Ducati scrambler icon dark : दुनियाभर में तेज तर्राट बाइक बनाने वाली कंपनी Ducati ने भारत के बाजार में भी अपने नई बेमिसाल मोटरीकीक्ले Ducati scrambler icon dark को पेश कर दिया है। यह इसका 2025 मॉडल है जो की काफी जोरदार पावर वाला इंजन और दमदार लुक लेकर आती हैं। इसमें हमे काफी शानदार लुक देखने के लिए मिल रहा हैं लेकिन इसकी कीमते भी काफी ज्यादा जिसे सुन आपके भी कान खड़े हो जाएगा।
Ducati scrambler icon dark का धांसू इंजन
इस Ducati scrambler icon dark मॉडल में आपको एक 803cc का धाकड़ इंजन मिलता हैं। यह काफी ज्यादा हाई पावर इंजन है जो की कई कार में भी नहीं मिलता हैं। इसके द्वारा कुल 74Ps की पावर पर 65Nm का टॉर्क बाइक को मिलता है जो की इसे एक शानदार परफॉरमेंस वाली बाइक बना देते हैं। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है जो की क्विकशिफ्टर के साथ और भी जोरदार प्रदर्शन देता है। यह इंजन बाइक में मिलने वाले सबसे पॉवरफुल इंजन में से एक है।
Ducati scrambler icon dark के नए फीचर्स

इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे काफी एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखने मिलता हैं जिससे यह काफी बेहतर बन जाती हैं। बाइक में हमे एक डिजिटल कंसोल मिल जाता हैं जो की इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का सपोर्ट देता है। बाइक में हमे ट्रैक्शन, कोर्निंग एबीएस, और कई राइडिंग मोड भी मिलते है। बाइक में आकर्षक लुक वाले 18 इंच फ्रंट और 17 इंच रियर एलाय व्हील मिल जाते है। ब्रैकिंग के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक मिलते है।
Ducati scrambler icon dark की कीमतें
भारत में इस बाइक की कीमतों की बात करने तो यह आपको 10 लाख रूपए की एक्स शोरूम प्राइस से देखने के लिए मिलने वाली हैं। अपनी गजब के लुक और दमदार परफॉरमेंस के चलते ये मोटरसाइकिल मार्केट में अपना अलग ही रुतबा बना देती है। इसे खरीदने के लिए आप नजदीकी डीलरशिप पर इसे बुक कर सकते हैं साथ ही इसकी डिलीवरी भी अब मिलने लगी है।
यह भी पढ़े –
- Hero Mavrick 440 ने मचाया मार्केट में अपना भौकाल, क्या ही जबरदस्त है इसका इंजन
- एकदम किफायती लेकिन शानदार हैं नई Shine 100 मात्र इतनी कीमत में लांच
- Realme के धाकड़ 5G स्मार्टफोन पर आया 9 हजार का तगड़ा डिस्काउंट, जल्दी करें