Honda Amaze: नयी कार खरीदने की योजना रखने वालो के लिए यह जानना बहुत जरूरी रहता हैं की सेगमेंट में उनको कौनसी ऐसी गाड़ियां हैं जो की कम कीमतों में भी काफी तगड़े लुक और फीचर्स के साथ इंजन पावर ऑफर करती है। ऐसी ही एक कार हैं Honda Amaze जो की कम कीमतों में भी ग्राहकों को लक्ज़री फीचर्स का अनुभव करवा देती हैं। कार की कीमतें भी काफी कम हैं और इसके सेफ्टी और माइलेज भी शानदार हैं। कार की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दी हुई हैं।
इंजन पॉवरट्रेन
सबसे पहले जान लेते हैं की Honda Amaze में आपको इंजन कैसा मिलता है। कार में आपको मिलता हैं एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन जो की कार को 90Ps की हाई पावर बनाकर देता हैं। इंजन की परफॉरमेंस काफी जायदा शानदार हैं क्युकी इसमें आपको आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांसमिशन देखने को मिलते हैं। इतनी मस्त परफॉरमेंस के साथ हाई पावर वाला ये इंजन कार को हर तरह के रास्तो पर चलने के लिए तैयार रखता हैं।
20kmpl तक का माइलेज

नई 2025 Honda Amaze में आपको माइलेज भी काफी जोरदार मिल रहा हैं। कार में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में 20kmpl तक का किफायती माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की इस कार को एक किफायती कार की लिस्ट में भी शामिल कर देते हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी कार काफी बेहतरीन हैं इसमें आपको 6 एयरबैग्स के साथ ही ABS और EBD का सपोर्ट भी मिल रहा हैं।
इंटीरियर के शानदार फीचर्स
Honda Amaze के इंटीरियर में चलेंगे तो यहाँ पर आपको काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे हैं जिसमे एक 8 इंच की टचस्क्रीन शामिल हैं जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स का सपोर्ट करती है जो की सवारियों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखती हैं। इसी के साथ कार में सिंगल पाने सनरूफ भी मिल जाता हैं।
मार्केट में Honda Amaze की कीमतें
भारत के मार्केट में Honda Amaze की कीमतों को बढ़ाया जा रहा था लेकिन अब इस कार की कीमतों को 1 जनवरी 2025 तक के लिए 8 लाख रूपए एक्स शोरूम से ही शुरू किया जाएगा। कार के इतने शानदार फीचर्स और जोरदार लुक आपको सिर्फ इतनी कीमतों से मिलना इस कार को एक बेहतरीन बिकल्प बना देता हैं।
यह भी पढ़े –
लंबे टूर के लिए सबसे बेस्ट साबित हो रही Maruti की ये 7 सीटर, 30km का निकालती हैं माइलेज
कौड़ियों में खरीदें 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M15 5G
Ola की धज्जिया उड़ाने पेश है Suzuki Access Electric, GPS के साथ 100km रेंज