रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Hero Glamour Xtec बाइक के बारे में बताने वाले हैं. Hero Glamour Xtec बाइक की On-Road कीमत Rs.1,04,991 है। मगर इसे Rs.10,000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Hero Glamour Xtec फीचर्स
ये बाइक पैसेंजर फुट्रेस्ट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, फ्यूल गेज, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, ट्राइपमीटर, हेडलाइट, पास लाइट जैसे अनेको सेफ्टी फीचर्स से लैस है, एवं ग्लैमर के इस तगड़ी फीचर्स वाले न्यू बाइक में Dimond का चेचिस दिया गया है और इस बाइक की कुल लंबाई 2042 mm, चौड़ाई 720 mm, ऊंचाई 1090 mm, व्हील बेस 1267mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm, सीट ऊंचाई 790 mm दिया गया है।
Hero Glamour Xtec इंजन और माइलेज
इस बाइक के इंजन और माइलेज की बात करें तो Hero Glamour Xtec बाइक में 124.7 सीसी का 1 Cylinder की Air Cooled इंजन दिया गया है जो 11.39 bhp की पॉवर 7500 आरपीएम पर तथा 10.4 Nm का टॉर्क 6000 आरपीएम पर उत्पन्न करता है। वही अगर माइलेज की बात की जाये तो ये बाइक 60 से 70 किलोमीटर प्रति लीटर की तगड़ी माइलेज दी गई है।

Hero Glamour Xtec कीमत और EMI प्लान
भारतीय बाजार में Hero Glamour Xtec की On-Road कीमत Rs.1,04,991 लाख है। मगर इसे 10,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 10,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.94,991 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs3,052 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
पापा की परियों के लिए मस्त है 50km माइलेज वाली TVS की यह धाकड़ स्कूटी, देखें कीमत
Renault Kwid मात्र 1 लाख डाउन पेमेंट कर बनाएं अपना, ये रहा आसान EMI प्लान
Splendor का सट्टर डाउन करने आ रही है New Yamaha RX100 बाइक नए अंदाज में….
TVS Sport बाइक मानसून ऑफर के चलते मात्र 10 हजार में…. मिलेगा 110 KM का रेंज