Activa को मार्केट से बाहर फेक देगी नई Hero Pleasure Plus 55Kmpl का शानदार माइलेज

Mayur Kumar
3 Min Read
Hero Pleasure Plus
WhatsApp Redirect Button

Hero Pleasure Plus: हीरो मोटर्स आज के समय में एक शानदार बाइक और स्कूटर निर्माता है। क्योकि यह एक भारतीय कंपनी है इसलिए लोग इनकी बाइक और स्कूटर लेना ज्यादा पसंद करते है। क्योकि स्कूटर में कोई मैन्युअल गियरबॉक्स नहीं होता तो ऐसे में अगर कोई स्कूटर 50-55 Kmpl का माइलेज दे पा रही है तो वह खरीदने के लिए एक बेहतरीन चॉइस है।

अगर आप एक्टिवा से काम कीमत में कोई स्कूटी खरीदने की सोच रहे है जो 55Kmpl तक का माइलेज देती हो जिसके लुक्स भी अच्छे हो, कई सारे फीचर्स मिल जाये और आफ्टर सेल्स सर्विसेज भी काफी अच्छी हो तो Hero Pleasure Plus एक अच्छी पसंद होगी।

Hero Pleasure Plus फीचर्स

Hero Pleasure Plus में हमें एक सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। साथ ही लम्बे समय तक चलने वाले हलोजन बल्ब हेडलाइट और इंडिकेटर मिलते है। इसमें हमें tubeless टायर्स , शीट मेटल व्हील्स और डबल ड्रम ब्रेक्स मिलते है। अन्य फीचर्स जैसे बूट लाइट जो अँधेरे में काम आती है, एमेर्जेंसी चार्जिंग जैक मिलता है। सुरक्षा के लिये हमें इसमें ऑटो स्टैंड कटऑफ फीचर मिलता है। इस स्कूटर में हमें एक low राइज सीट मिलती है जो इसे काम हाइट वाले लोगो के चलाने के लिए भी क़ाफ़ि आरामदेह बना देती है।

Hero Pleasure Plus माइलेज

Hero Pleasure Plus
Hero Pleasure Plus

इस स्कूटर में हमें एक 4.8 लीटर की कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है। इस स्कूटर में 110.9 cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8.15 Ps का पॉवेर देता है और 8.7 Nm का टार्क जनरेट करता है। इतना पावर शहर में चलने और हाईवे दोनों में ही चलने के लिए काफी अच्छा है। यह स्कूटर लगभग 50 से 55Kmpl का माइलेज देती है।

Hero Pleasure Plus की कीमत

Hero Pleasure Plus हमें रेड ,ब्लू , येलो और ब्लैक कलर में देखने को मिलती है जिनकी ग्लॉसी शाइन देखने में काफी शानदार लगती है। हीरो ने इस स्कूटर को ₹72,000 की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध कराया है जिसे की काफी कम डाउनपेमेंट के साथ EMI पर आसानी से लिया जा सकता है।

यह भी पढ़े :-

Splendor Electric ने उठाया 500km रेंज का बीड़ा, सस्ती कीमतों में होने वाली हैं लांच

धड़ाम से गिरी Motorola के 5G फ़ोन की कीमतें, 50MP कैमरा और 12GB RAM

सिर्फ रु 8,000 में खरीदें Samsung का शानदार ट्रिपल कैमरा फ़ोन 5000mAh बैटरी

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment