अब इलेक्ट्रिक मार्केट पर राज करेंगे Honda QC1 का धांसू स्कूटर, 100km की ताबड़तोड़ रेंज

Mayur Kumar
4 Min Read
Honda QC1
WhatsApp Redirect Button

Honda QC1: इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ज्यादा से ज्यादा रेंज देने की कोसिस करते रहती है। Honda भी एक अच्छी कंपनी है जिनकी इलेक्ट्रिक एक्टिवा काफी मशहूर है, उसी से लगभग बराबर फीचर्स वाली एक नयी इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda QC1 लांच कर दी है इस स्कूटर की कीमत इलेक्ट्रिक एक्टिवा से लगभग 27 हज़ार रुपये कम है।

Honda QC1 डिज़ाइन

हौंडा ने इस मॉडल की डिज़ाइन को काफी सिंपल रखा है। इसकी बॉडी में काफी स्टाइलिश रखी गयी है। स्कूटर को लुक को काफी सिंपल रखने का प्रयास किया गया हैं जिससे इसका लुक काफी उभर कर आता हैं। इस स्कूटर के कंपनी ने पांच कलर ऑप्शन निकाले है – ब्लू, वाइट, ब्लैक, सेरेनिटी ब्लू और मैट फॉगी सिल्वर मैटेलिक।

Honda QC1 फीचर्स

Honda QC1 में आपको फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाता है जो की एक 5 इंच का LCD कंसोल है जिसमे डिजिटल स्पीडोमीटर और ओडोमीटर रहते है। साथ ही LED हेडलाइट ,टेललाइट, टर्न सिग्नल लैंप भी दिए गए हैं जो की काफी ब्राइट हैं। अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें लो बैटरी इंडिकेटर भी शो होता है। स्कूटर में 26 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज, चार्जिंग के लिए इसमें usb टाइप -C पोर्ट भी मिलता है।

Honda QC1
Honda QC1
फीचर्स डिटेल्स
बैटरी 1.5kWh
मोटर 1.8kW
टॉप स्पीड 50km/h
रेंज 100km
कीमतें 90,000 रूपए

Honda QC1 मोटर एंड बैटरी

Honda QC1 को पावर देने का काम करती हैं एक 1.8 KW की BLDC मोटर की इसे 77Nm का टार्क बनाकर देती है। हाई पावर मोटर के साथ ये स्कूटर सिर्फ 9.4 सेकंड में 40Kmph की स्पीड पकड़ लेती है। इस स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड आपको 50Km/Hr की देखने के लिए मिल जाती है जो इसे शहर में चलाने के लिए एकदम सही बना देता है।

100km की ताबड़तोड़ रेंज

Honda QC1 में मिलने वाला बैटरी पैक की बात करें तो यह एक 1.5 KWh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है जो की इस स्कूटर को एक फुल चार्ज में लगभग 100Km की ड्राइविंग रेंज आराम से निकालकर देती है। बैटरी को चार्ज करने की लिए इसके साथ एक 300W का चार्जर मिल जाता है जो इसे लगभग 6.5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है। बैटरी पर ग्राहकों को 5 साल या 50,000 Km की वार्रन्टी भी दी जाती हैं।

Honda QC1 की कीमत

बात करेंगे Honda QC1 की कीमतों की तो यह हौंडा इलेक्ट्रिक एक्टिवा से लगभग 30 हज़ार रूपए सस्ती पड़ती है। भारत में इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 90,000 रुपये है। जिसके साथ ₹9,900 रुपये की 5 साल की एनुअल मेंटेनन्स चार्ज (ANC) कंपनी की तरफ से दी जा रही है।

और पढ़े :-

Splendor की धुलाई करने पेश हैं 70kmpl माइलेज वाली honda shine 125, मात्र इतनी कीमत से

70kmpl माइलेज के साथ डैशिंग लुक वाली Tvs Raider 125, मात्र इतनी कीमतों से खरीदें

26KM के किफायती माइलेज के साथ पेश है Maruti Swift 2025 मॉडल, कीमत मात्र इतनी…

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment