Honor Magic 6 Pro : लॉन्च होने से पहले अमेज़न पर आया ऑनर का नया स्मार्टफोन, फ़ोन के साथ दी जा रही है ये चिजें

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Honor Magic 6 Pro : भारतीय बाज़ार में मुख्य स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर टीज़ करने के बाद, ऑनर ने बताया है की भारत में ऑनर मैजिक 6 प्रो को लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार आपके स्मार्टफोन का ऑनर जुलाई 2024 में ही लॉन्च हो सकता है।

ऑनर अपने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में मैजिक 6 प्रो को लॉन्च कर रहा है। लॉन्च होने से पहले डिवाइस के फीचर्स की जानकारी लीक हो गई है। हॉनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम के साथ 180 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Honor Magic 6 Pro का कैमरा

Honor magic 6 pro
Honor magic 6 pro

हॉनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन के कैमरे की बात की जाए तो इसमें आपको 2.5 एक्स ऑप्टिकल और 100 एक्स डिजिटल ज़ूम के साथ हाई रेजोल्यूशन 180 मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा सेटअप लेंस देखने को मिलता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का व्हाइट एंगल और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस भी दिया गया है. स्मार्टफोन के फ्रंट में वीडियो चैट और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा आता है।

Honor Magic 6 Pro की डिस्प्ले  

Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.8 इंच की ओलेड डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। स्मार्टफोन 5000 निट्स एचडीआर पीक ब्राइटनेस के साथ आने की संभावना है. आनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोनए में 16 GB RAM और 1TB स्टोरेज वेरीअन्ट ऑप्शन में उपलब्ध है।

Honor Magic 6 Pro बैटरी और प्रोसेसर

हॉनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन में 5600mAh की बैटरी आती है, जो 80w फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 66w वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करता है। ऑनर के इस डिवाइस के प्रोसेसर खराब हैं तो इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है, इसमें दिए गए प्रोसेसर को एक सिक्योरिटी चिप के साथ जोड़ा गया है।

Honor Magic 6 Pro का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Honor magic 6 pro
Honor magic 6 pro

आनर मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकैशन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज variant की कीमत 4,399 CNY (लगभग 50,000 रुपये) से शुरू होती है। वही आनर 6 मैजिक प्रो के 12 GB + 521 GB स्टोरेज variant की कीमत 1299 यूरो (लगभग 1,16,800 रुपये) से शुरू होती है। स्मार्टफोन आपको 3 कलर ऑप्शन –  ग्रीन, पर्पल और ब्लैक में available है।

Honor Magic 6 Pro Specifications

यें भी पढ़ें – Nothing phone 3 : एक्शन बटन और बदलते हुए क्विक सेटिंग के साथ लॉन्च होगा Nothing phone 3, जाने विशेषताएं

FeatureSpecification
Display6.8 inches, 2800 x 1280 pixels, 120Hz refresh rate, HDR support
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3, Octa-core, Adreno 750 GPU
Operating SystemAndroid 14 with Magic OS 8.0 UI
RAM12GB
Internal Storage512GB
Rear CameraTriple camera setup: 50 MP main, 50 MP ultra-wide, 180 MP periscope
Front Camera50 MP
Battery5600 mAh, 80W wired charging, 66W wireless charging
Dimensions162.5 x 75.8 x 8.9 mm
Weight229 g
SIMDual SIM
ConnectivityWi-Fi 802.11 (Wi-Fi 6E, Wi-Fi 7), Bluetooth 5.3, USB Type-C 3.2, NFC
AudioStereo speakers, DTS
Ultra, no 3.5mm headphone jack
Water and Dust ResistanceIP68
Honor Magic 6 Pro

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment