Jio electric cycle : इलेक्ट्रिक साइकिल अपनी सेहत के लिए और कम कीमतों में लंबी दूरी तय करने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन रहती हैं। ऐसी के कारण अब भारत के मार्केट में Jio electric cycle को लांच किया जा रहा हैं इसमें ग्राहकों को काफी शानदार रेंज और मजबूत बॉडी फ्रेम काफी कम कीमतों में ही मिलने वाली हैं।
Jio electric cycle मोटर
सबसे पहले हम बात करें इस इलेक्ट्रिक साइकिल मिलने वाली मोटर की तो इसमें हमे एक 250W की हाई पावर मोटर मिलने वाली है जो की इस साइकिल को दमदार पावर देने का काम करने वाली हैं। इस मोटर के साथ ये इलेक्ट्रिक साइकिल 25kmph की टॉप स्पीड से चल पाएगी जिससे राइडर कम समय में ज्यादा दूरी आसानी से तय कर पाएगे।

Jio electric cycle बैटरी
Jio electric cycle में मिलने वाली बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें हमे एक 36V की बड़ी बैटरी मिलने वाली हैं जिससे यह 80 km तक की रेंज देने में सक्षम रहने वाली हैं। यह बैटरी इस साइकिल की मोटर को पावर सप्लाई करेगी और काफी ज्यादा समय तक चलाने में मददगार रहने वाली है। इस बैटरी को चार्ज करने के लिए इस साइकिल में हमे फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलने वाली है जिससे यह सिर्फ 2 घंटो में चार्ज हो जाएगी।
Jio electric cycle फीचर्स
जिओ इस शानदार साइकिल में हमे काफी बढ़िया और एडवांस फीचर्स का सपोर्ट मिलने वाला हैं। इस साइकिल में एक डिस्प्ले मिलने वाली है जिसमे राइडर को बैटरी लेवल, स्पीड, रेंज और ट्रिप जैसी जानकारियां दिखने वाली हैं। यहाँ पर एक यूएसबी पोर्ट भी मिलने वाला हैं जिससे आप अपना फ़ोन आराम से चार्ज कर पाएगे।
Jio electric cycle कीमतें
भारत के बाजार में इस Jio electric cycle की कीमतों की बात करें तो यह हमे 15 हजार रुपयों के अंदर देखने मिलने वाली है साथ ही इसकी लॉन्चिंग आने वाले महीनो में होने वाली हैं। अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक साइकिल लेने का मन बना रहे थे तो आप इस साइकिल के लिए रुक सकते हैं।
यह भी पढ़े –
- इतनी कीमत के शोरूम पहुंचने लगी Maruti की दमदार इलेक्ट्रिक कार, 500km लपक के चलाओ
- अपने 30km माइलेज के साथ मार्केट पर राज करती हैं Maruti Baleno मात्र इतनी है कीमत
- एकदम ही सस्ती कीमतों पर Vivo लाया 6500mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला फ़ोन