सबकी होगी बोलती बंद जब 550 km दौड़ेगी Kia की धाकड़ SUV

Mayur Kumar
3 Min Read
Kia Ev9
WhatsApp Redirect Button

Kia Ev9: देश के इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में बहुत ही जल्द अब Kia की तरफ से एक दमदार दावेदार पेश किया जाने वाला है जिसका इंतज़ार सभी को काफी लम्बे समय से हैं। इसका नाम Kia Ev9 रहने वाला है जो की कंपनी की तरफ से प्रीमियम सेगमेंट में रहने वाली हैं। देश में लांच होने के बाद यह कंपनी की महंगी पेशकश बन जायेगी।

दमदार बैटरी पैक

Kia Ev9 में मिलने वाले बैटरी पैक पर नजर डाले तो यह आपको 99.8 kWh का रहने वाला हैं जो की एक मोटर के साथ 384bhp की मैक्सिमम पावर और 700Nm का पीक टॉर्क बनाने वाला हैं। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार को DC फास्ट चार्जर के जरिये चार्ज करके सिर्फ 24 मिनट में ही 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है।

561 km की धाकड़ रेंज

Kia Ev9 इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली रेंज पर ध्यान देंगे तो यह आपको 561 km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम रहने वाली है। वही यह कार केवल 5.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम रहेगी। कार के इंटीरियर में आपको एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलने वाला हैं।

इतनी रहेगी कीमतें

भारतीय बाजार में Kia Ev9 को 3 अक्टूबर को पेश किया जाना हैं, यह एक प्रीमियम सेगमेंट की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV रहने वाली हैं जो की BMW iX और ऑडी Q8 ई-ट्रॉन जैसी गाड़ियों को टक्कर देने वाली हैं। इसकी कीमतों पर नजर डाले तो यह 90 लाख रूपए से लेकर 1 करोड़ तक रहने वाली हैं।

यह भी पढ़े –

CNG के मामले में तगड़ा खेल गयी Toyota की ये कार, फीचर्स भी लपक के

Kia की इस फैमिली कार पर अँधा दांव खेल रहे ग्राहक, धड़ा धड़ बिक्री

305km की शानदार रेंज और 87km/h की टॉप स्पीड के साथ लांच हुआ Hero Duet EV

KTM और Apache के तोते उड़ाने आया Pulsar NS 125, देखे फीचर्स

Bajaj का यह जबरदस्त फीचर्स वाला सस्ता बाइक Bajaj Pulsar N160, देखे फीचर्स

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment