Triumph Speed T4 : अगर आप भी कोई शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं जिसमे दमदार लुक और इंजन मिल जाये तो आपके लिए Triumph Speed T4 एक बढ़िया बाइक रहने वाली हैं। यह एक क्लासिक क्रूजर बाइक है जिसे कंपनी ने हाल ही में अपडेट कर दिया है। बाइक में काफी दमदार लुक और हैवी इंजन मिल रहा हैं इसकी पूरी डिटेल्स हम आपको देने वाले है।
Triumph Speed T4 का इंजन
इस नई बाइक में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें हमे एक 398.15 cc इंजन मिल जाता है। यह एक सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो की इस बाइक को 31 PS की पावर और 36 NM के टॉर्क की डिलीवरी करता हैं। यह काफी दमदार इंजन है जो की 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ काफी शानदार परफॉरमेंस देता हैं। इंजन बाइक को काफी शानदार परफॉरमेंस देने में सक्षम है।
Triumph Speed T4 का माइलेज

Triumph Speed T4 में 30 kmpl का माइलेज मिल जाता हैं। बाइक में फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रैकिंग मिल रही है जो की ड्यूल चैनल एबीएस के साथ मिल जाता हैं जिससे बाइक में काफी शानदार ब्रेकिंग मिल रही है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस नई बाइक को 4 कलर ऑप्शन ब्लू, वाइट, रेड और ब्लैक में उपलब्ध है।
Triumph Speed T4 के फीचर्स
बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें हमे एक सेमि डिजिटल कंसोल देखने के लिए मिल रहा है जिसमे एनालॉग स्पीडोमीटर मिल जाता हैं। बाइक में डिजिटल टेक्नोमेटेर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर जैसे सभी जरूरी जानकरियां राइडर को देता हैं। बाइक में राइडर की सुविधा के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया हैं जिससे यह अपने गैजेट को चार्ज कर सकते है। बाइक में फुल एलईडी लाइट मिल रहे है।
Triumph Speed T4 की कीमतें
Triumph Speed T4 की भारत के मार्केट में कीमतों की बात करें तो यह ₹1.99 लाख की एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिल रही है। सेगमेंट में ये बाइक रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और जावा 42FJ जैसी बाइक को जमकर टक्कर देती हैं। जो ग्राहक दमदार इंजन के साथ जोरदार लुक वाली बाइक खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन बन सकती है।
यह भी पढ़े –
- Maruti Alto 800 कम कीमत में जबरदस्त माइलेज, जानें फीचर्स!
- 50MP धांसू कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी वाला Samsung Galaxy M05 पर बंपर ऑफर, जल्दी करें
- काफी सस्ते में मिल रहा कर्व डिस्प्ले वाला धांसू Motorola G85 5G फ़ोन, 12GB RAM