अरे भईया धाकड़ फीचर्स के साथ युवाओ को दीवाना बनाने आ गई KTM Duke 200 बाइक, कीमत मात्र इतना

Vikash Kumar
3 Min Read
KTM Duke 200
WhatsApp Redirect Button

KTM Duke 200: आजकल के भारतीय युवा KTM के स्पोर्ट्स बाइक्स की ओर काफी ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। क्यूंकि KTM एकमात्र ऐसी कंपनी है जो भारतीय युवाओं को किफायती कीमत पर स्पोर्ट्स बाइक उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। हम बात कर रहे हैं KTM Duke 200 स्पोर्ट् बाइक की जो अपनी स्पोर्ट लुक के साथ युवाओ को अपना दीवाना बना रही है।

KTM Duke 200 फीचर्स

KTM Duke 200 मोटरसाइकिल की खूबियों की बात करें तो इसमें अल्ट्रा ब्राइट ऑल एलईडी लाइट्स, एलसीडी डिस्प्ले, फ्रंट एवं रियर में डिस्क ब्रेक एलईडी लाइट डिजिटल स्पीडोमीटर आरामदायक सीट यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिलता है।

KTM Duke 200 इंजन, माइलेज और टॉप स्पीड

KTM Duke 200
KTM Duke 200

KTM Duke 200 में 200 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 25 PS @ 10,000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 13.4 L है और यह 33 kmpl का माइलेज देती है| वही अगर इस बाइक के टॉप स्पीड की बात की जाये तो केटीएम 200 ड्यूक की टॉप स्पीड 142 किमी प्रति घंटा है।

KTM Duke 200 ब्रेकिंग और सस्पेंशन

KTM Duke 200 बाइक के ब्रेकिंग और सस्पेंशन की बात की जाये तो KTM इस बाइक में एक स्प्लिट ट्रेलिस ट्यूबलर फ्रेम का इस्तेमाल करता है जिसे 250 ड्यूक और 390 ड्यूक में भी दिया गया है। बाइक के फ्रंट में 43 मिमी यूएसडी फोर्क्स और रियर में 10-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों सस्पेंशन कंपोनेंट्स WP एपेक्स के हैं। ब्रेकिंग की बात करें तो, फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और पीछे 230 मिमी डिस्क दिया गया है।

KTM Duke 200 कीमत

अगर KTM Duke 200 बाइक के कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि KTM Duke 200 बाइक की कीमत करीब 1.97 लाख रुपये है।

ये भी पढ़े-

कम कीमत में Mahindra ने लॉन्च की Mini Scorpio, मिलेगा 22 km/l का माइलेज

80 हजार रुपये कीमत के साथ 22 अगस्त को लॉन्च होगी TVS Jupiter 110

मात्र 10 हजार रुपये में खरीदें 125cc की Air Cooled इंजन वाली Hero Glamour Xtec बाइक

युवाओ के लिए पेश है 124 Kmph की टॉप स्पीड वाली Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक

मॉडर्न फीचर्स के साथ आया युवाओं की पसंदीदा Hero Xtreme 125R बाइक, लुक भी है एकदम मस्त

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment