New Mahindra Bolero 2025 : हमारे देश में Mahindra की एसयूवी को बहुत पसंद किया जा है क्युकी यह काफी जायदा दमदार इंजन प्रदर्शन के साथ देखने के लिए मिलती है। महिंद्रा की एसयूवी में ग्राहकों को धाकड़ लुक के साथ ही दमदार इंटीरियर भी मिल जाता हैं जिसमें कई सारे काम के फीचर्स भी मिलती है। इसी के चलते अब मार्किट में आपको New Mahindra Bolero का 2025 मॉडल देखने के लिए मिल रहा है। हमने इस नए मॉडल की पूरी डिटेल्स को आपको विस्तार से बताया हुआ हैं।
New Mahindra Bolero का इंजन
सबसे पहले हम बात करें इस एसयूवी में मिलने वाले इंजन पॉवरट्रेन की तो इसमें आपको एक 1.5 लीटर एमहॉक डीज़ल इंजन मिलता है जो की काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला इंजन है। यह कई सालो से ग्राहकों के दिलो पर राज कर रहा है क्युकी इसके द्वारा एसयूवी को 130 Bhp तक की दमदार पावर मिल जाती हैं वही 160 Nm के टॉर्क सप्लाई भी इस इंजन द्वारा कार को मिलता है जिससे इसका प्रदर्शन काफी शानदार बन जाता हैं।

New Mahindra Bolero का माइलेज
इस नयी महिंद्रा बोलेरा में आपको 16 किलोमीटर प्रति लीटर तक का किफायती माइलेज भी मिलने वाला है जिससे यह अपने पुराने वेरिएंट की तुलना में ज्यादा किफायती और दमदार माइलेज वाली कार बन जाती है। कार में 5 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी देखने के लिए मिल रहा है जो की इस एसयूवी को एकदम शानदार परफॉरमेंस निकालकर देता है।
New Mahindra Bolero का इंटीरियर
इस नई मॉडल के इंटीरियर को भी काफी ज्यादा अपडेट कर दिया गया है और अब इसमें आपको लेदर फिनिश देखने के लिए मिल रही है जो की काफी ज्यादा प्रीमियम लुक देता हैं। कार के इंटीरियर में आपको पावर स्टीयरिंग, 8 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, आटोमेटिक एसी, पावर विंडो जैसे भी कई काम के फीचर्स देखने के लिए मिलने वाले है।
New Mahindra Bolero की कीमतें
भारत के बाजार में इस New Mahindra Bolero 2025 मॉडल की लांच की बात करें तो यह आपको मई 2025 तक लांच होते हुए मिलने वाली है। वही इसकी कीमतों की बात करे तो यह आपको 9 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमतों से देखने के लिए मिलने वाला है। भारत के बाजार में दमदार इंजन पावर के साथ ये कार कम कीमतों में ग्राहकों को बहुत कुछ ऑफर करती हैं।
यह भी पढ़े –
- बुलट का बोल बोला खत्म करने पेश हैं TVS Ronin DS बाइक, धाकड़ लुक से जीता दिल
- अब इलेक्ट्रिक मार्केट पर राज करेंगे Honda QC1 का धांसू स्कूटर, 100km की ताबड़तोड़ रेंज
- Ola की पोल खोल रहा नया Ather Rizta S इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100Km से ज्यादा की रेंज