OLA Roadster: युवाओ की तो पहली पसंद एक बाइक ही होती है जिसका डिज़ाइन काफी अनोखा और आकर्षक हो। और अगर वह बाइक इलेक्ट्रिक हो जाये जिसमे पेट्रोल का भी ज्यादा खर्चा न हो और स्पोर्ट्स बाइक वाला लुक और फीचर मिल जाये फिर तो मज़ा ही आ जाती है।
OLA काफी समय से भारत में अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बेच रहा है जिसकी रेंज और फीचर्स देखकर लोग ev खरीदने की तरफ ज्यादा सोचते है। ओला ने इस साल अपनी नयी इलेक्ट्रिक बाइक ओला रोडस्टर को लांच कर दिया है जिसके लुक्स तो बोहत ही बढ़िया है साथ ही इसकी रेंज भी 248Km की मिल जाती है।
OLA Roadster फीचर्स
ओला रोडस्टर में हमें एक 7 इंच का TFT टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जिसमे हमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , टैम्पर अलर्ट, ओला मैप्स मिलते है। यह कंसोल स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के जरिये स्मारर्टफोने से कनेक्ट हो जाता है। इस स्कूटर में फुल एलईडी इल्लुमिनाशन हेडलाइट मिलता है।

इस बाइक में फ्रंट और बैक में डिस्क ब्रेक मिल जाते है जो सिंगल चैनल ABS माउंटेड एलाय व्हील्स के साथ आते है। शॉक अब्सॉर्प्शन के लिए फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक शॉकर मिलता है। इसे चलाने के लिए Hyper, sports, normal और Eco मोड मिल जाते है।
OLA Roadster मोटर परफॉरमेंस
OLA Roadster में हमें एक 11 Kw की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जिसके साथ 3 अलग-अलग बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते है – 3.5 KWh , 4KWh ,और 6KWh इन तीन बैटरी पैक से यह बाइक 116Km , 126Km और 248Km की रेंज निकालकर देती है। इस स्कूटर में हमें रिजनरेटिव ब्रैकिंग मिलती है जिससे इसकी रेंज को और बढ़ाया जा सकता है।
OLA Roadster की कीमत
अगर इस बाइक को रोज लगभग 20Km चलाया जाये तो इसका महीने का खर्च लगभग ₹115 आता है। अलग-अलग बैटरी पैक के साथ इनकी कीमत अलग है 3.5KWh बैटरी के साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹1,04,999 है, 4KWh बैटरी के साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹1,19,999 है और 6KWh बैटरी के साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत ₹1,39,999 है।
और पढ़े :-
70kmpl माइलेज के साथ डैशिंग लुक वाली Tvs Raider 125, मात्र इतनी कीमतों से खरीदें
26KM के किफायती माइलेज के साथ पेश है Maruti Swift 2025 मॉडल, कीमत मात्र इतनी…
मॉडर्न फीचर्स से लोड होकर चली आई नयी Honda Activa 2025 मॉडल, मात्र ₹80,000 से