OLA S1 Pro: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए ओला s1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर परफेक्ट होगी। इस स्कूटर में आपको 195 किलोमीटर की रेंज और 120 किलोमीटर की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। आपको बता दें कि OLA कंपनी ने इसकी कीमत भारतीय मार्केट में 1,34,574 लाख रूपए ऑन रोड प्राइस राखी है मगर आपको ये स्कूटर सस्ते दामों में भी मिल जायेगा।
OLA S1 Pro स्कूटर में मिलते हैं शानदार फीचर्स
OLA S1 Pro स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो OLA S1 Pro में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर, टच स्क्रीन, डिस्प्ले, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, एंटी Theft सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्टी इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, क्लॉक, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, बैटरी इंडिकेटर, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, लाइव चार्जिंग स्टेटस, के साथ ही Nearby चार्जिंग स्टेशन और एलइडी लाइटिंग के फीचर्स भी दिए जा रहे हैं.
OLA S1 Pro बैटरी और मोटर
इस स्कूटर में लिथियम ऑयन की बैटरी दी गई है और ये बैटरी 6.5 घंटे फुल चार्जिंग समय लेती है और एक बार चार्ज पर काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किया सकता है यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है इसमें आपको ip67 बैटरी आईपी रेटिंग दी गई है. इसके अलावा एक पोर्टेबल चार्जर दिया गया है| इसके अलावा Mid Drive IPM मोटर के साथ ही यह मोटर 11000 वाट की अधिकतम पावर उत्पन्न कर सकती है। और 5500 वोट की रेटेड पावर उत्पन्न करने में सक्षम है।
OLA S1 Pro रेंज और टॉप स्पीड
वही अगर OLA S1 Pro के रेंज और टॉप स्पीड की बात की जाये तो इसमें आपको 195 किलोमीटर की रेंज और 120 किलोमीटर की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी।
OLA S1 Pro कीमत
वही अगर OLA S1 Pro स्कूटर के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में OLA S1 Pro स्कूटर की On-Road कीमत Rs.1,34,574 लाख है। मगर इसे 20,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 20,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,14,574 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs3,681 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
भारतीय बाजार में आया गरीबो के बजट वाला सबसे तगड़ा रेसिंग बाइक New Ninja Kawasaki 300
Ola Roadster इलेक्ट्रिक बाइक भारत में हुई लॉन्च , 126 kmph टॉप स्पीड और रेंज तो पूछो मत…
बुलेट की फड़फड़ाहट बंद करने आ गई Honda की 184.40 सीसी इंजन वाली पावरफुल बाइक
स्मार्टफोन से भी सस्ती कीमत में घर ले आइए 330 Km की रेंज वाली Bajaj Freedom 125 बाइक