150CC इंजन के साथ कंटाप लोगो को दीवाना बना रही है Honda की ये मोटरसाइकिल

Vikash Kumar
3 Min Read
Honda Shine 125
WhatsApp Redirect Button

आजकल के लोगो को Honda की यह बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है। Honda ऑटो सेक्टर की सबसे जबरदस्त और लोकप्रिय वाहन है, आपको बता दें कि Honda ने भारत में साल 2006 में भारत में पेश किया गया था। और अब इसे नए फीचर्स और नए रंग के साथ पेश किया गया है। जो स्टार्ट/स्टॉप इंजन स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर जैसे अनेको फीचर्स से लैस है।

Honda Shine 125 में मिलेंगे जबरजस्त फीचर्स

आपको बता दें कि होंडा ने अपनी इस बाइक में कई ऐसी जबरदस्त और नए फीचर्स जोड़े हैं जिसमे हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप इंजन स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है. कंपनी ने इस बाइक को अब ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस किया।

 123.94CC इंजन के साथ

Honda Shine 125

अब बात आती है होंडा के इस बाइक के इंजन और पावर ट्रेन की तो होंडा शाइन बाइक 123.94cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 10.59 bhp की शक्ति और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, होंडा शाइन दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस शाइन बाइक का वज़न 113 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 10.5 लीटर है।

माइलेज भी दमदार

वही अगर होंडा के इस बाइक के माइलेज की तो आपको बता दें कि कंपनी ने यह दावा किया है कि Honda Shine 125 का रियर माइलेज 55 से 65 किलोमीटर प्रति लीटर है। यानी आप इस बाइक के जरिए 55 से 65 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकेंगे। जिसके लिए आपको केवल 1 लीटर पेट्रोल की आवश्यकता पड़ेगी। एवं Honda Shine 125 बाइक की Top speed, 100 km/h है।

कीमत मात्र इतनी

अब वही अगर बात की जाए कीमत की तो Honda Shine 125 बाइक की कीमत भारतीय बाजार में Honda Shine 125 ड्रम वेरिएंट की कीमत 79,800 रुपये और Honda Shine 125 डिस्क वेरिएंट की कीमत 83,800 रुपये है।

ये भी पढ़े-

कम कीमत में खरीदे 30 KM का माइलेज देने वाला Tata Stryder  इलेक्ट्रिक साइकिल,ये रहा कीमत 

मात्र 10 हजार रुपये में खरीदें 125cc की Air Cooled इंजन वाली Hero Glamour Xtec बाइक

युवाओ के लिए पेश है 124 Kmph की टॉप स्पीड वाली Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक

80 हजार रुपये कीमत के साथ 22 अगस्त को लॉन्च होगी TVS Jupiter 110

Splendor का सट्टर डाउन करने आ रही है New Yamaha RX100 बाइक नए अंदाज में….

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment