Royal Enfield Classic 650 : भारत में क्लासिक बाइक को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए अब एक और बढ़िया खबर है। दिग्गज बाइक कंपनी Royal Enfield ने भारत मी अपनी शानदार और हाई पावर वाली Royal Enfield Classic 650 को लांच कर दिया है यह अब नए अंदाज में और भी जोरदार लुक के साथ देखने मिल रही है साथ ही इसका इंजन भी काफी जोरदार रहने वाला है। इसकी क्या कीमतें आपको मिलने वाली है इसकी पूरी जानकारी आप आगे देख पाएगे।
एकदम दमदार इंजन वाली Royal Enfield Classic 650
Royal Enfield Classic 650 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें हमे एक 648cc का दमदार इंजन मिलने वाला है जो की ट्विन सिलेंडर इंजन रहने वाला है। यह काफी हाई परफॉरमेंस वाला इंजन है जिसके द्वारा कुल 47Hp की पावर और 52.3NM का टॉर्क डिलीवरी बाइक को मिलने वाला है। परफॉरमेंस को और भी दमदार बनाते हुए इसमें हमे 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलने वाला है। बाइक में हमे 25 kmpl तक का माइलेज मिलने की उम्मीद है।
मॉडर्न फीचर्स से भरपूर

इस मोटरसाइकिल में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाए तो इसमें हमे काफी बढ़िया और एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखने मिलने वाला है। बाइक में हमे एक डिजिटल स्क्रीन मिलने वाली है जो की ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, गियर पोजीशन इंडिकेटर मिलने वाला है। इसमें हमे एप की कनेक्टिविटी भी देखने के लिए मिलने वाली है जो की काफी बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट राइडर को देने वाला है। बाइक में हमे डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलने वाली है जो की इसे काफी सेफ और बढ़िया बनानी वाली है।
Royal Enfield Classic 650 की कीमतें
भारत के बाजार में Royal Enfield Classic 650 को अब लांच कर दिया गया है और अब आप इसे शोरूम से खरीद सकते है। इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 3.37 लाख से रखी गयी हैं। बाइक को कुल 4 कलर ऑप्शन – रेड, ब्लू, टील और क्रोम में लाया गया है। सभी कलर बाइक को काफी आकर्षक लुक देते है। इस सेगमेंट में क्लासिक बाइक की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन बनने वाली है।
यह भी पढ़े –
- पैसे बचाना है तो आज ही खरीद लेना 140km रेंज वाला तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत
- Activa को पीछे छोड़ Tvs Jupitor बना देश का किफायती और शानदार स्कूटर, कीमत बस इतनी
- नए अपडेट के साथ पेश हैं Suzuki Avenis स्कूटर, कम कीमत में धाकड़ लुक और फीचर्स