Suzuki E Vitara: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Suzuki अब इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर सेगेमेंट में अपनी बेहतरीन कार की पेशकश करने जा रही हैं जिसका नाम Suzuki E Vitara रखा गया हैं। कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक कार रहने वाली हैं जो की बजट रेंज में इलेक्ट्रिक फीचर्स देने वाली है। कार में आपको बेहतरने रेंज के साथ ही एडवांस फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कार की कीमत और रेंज जैसी सभी जानकारी हमने आगे साँझा की हुई है।
भारत में मिड साइज इल्क्ट्रिक SUV सेगमेंट में अब एक नयी और शानदार इलेक्ट्रिक कार Suzuki E Vitara को पेश करने वाली हैं जो की एक इलेक्ट्रिक कार रहने वाली है। इसे इंडिया के मार्केट में 17 से 22 जनवरी के बीच मोबिलिटी एक्सपो में पेश किया जाना हैं।
Suzuki E Vitara इंटीरियर फीचर्स
Suzuki E Vitara इलेक्ट्रिक कार में आपको काफी शानदार इंटीरियर फीचर्स मिलने वाले हैं, यहाँ लगी रहेगी एक 10 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आने वाली हैं जिससे कार में सवार लोगो का पूरा मनोरंजन होने वाला है। इसी के साथ कार में में आपको आटोमेटिक AC और आम्बिडिएंट जैसी एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखे को मिलने वाला है।
500 km बेमिसाल रेंज

इस Suzuki E Vitara में जो एक चीज़ सबसे बेहतर हैं वो हैं इसमें मिलने वाली 500 km की तबाड़तोड़ रेंज जिससे यह कार आपका हर लंबे सफर में जोरदार साथ देने वाली हैं। इस शानदार इलेक्ट्रिक कार में 49 kWh और 61 kWh की दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लायी जानी हैं जिससे यह काफी ज्यादा पावर से भरपूर रहने वाली हैं और जोरदार रेंज निकालकर देने वाली हैं।
एक्स शोरूम कीमतें
भारत के इलेक्ट्रिक कार सेगेमेंट में Suzuki E Vitara इलेक्ट्रिक कार इसी साल में 30 जनवरी के पहले ही शोरूम पर देखने को मिल जाएगी और बुकिंग के लिए अवेलेबल रहने वाली है। कार की कीमतों को लेकर कहा जा रहा हैं की यह 25 लाख रूपए एक्स शोरूम की शुरुवाती कीमतों से मिल जाएगी जो की काफी ज्यादा सही मानी जा रही हैं। 500 km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार इतने बढ़िया फीचर्स के साथ इस कीमत पर एक किफायती ऑप्शन बन जाती हैं।
यह भी पढ़े –
KTM और Apache का गुरुर तोड़ देती है Yamaha FZS-FI V4, सिर्फ इतनी सी कीमत में
सबकी होगी बोलती बंद जब 550 km दौड़ेगी Kia की धाकड़ SUV
Himalayan से ज्यादा पसंद की जा रही 4 दिन पहले आयी ये बाइक, कीमत भी कम
Tata का घाटा करवाने तैयार हैं MG Ev, नयी कार ने मचाया शोर
CNG के मामले में तगड़ा खेल गयी Toyota की ये कार, फीचर्स भी लपक के