Toyota electric suv: देश के बढ़ते इलेक्ट्रिक बाजार के साथ ही अब नई कंपनियां भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच कर रही है। इसी को देखते हुए अब भारत के इलेक्ट्रिक कार बाजार में आपको नयी Toyota electric suv देखने के लिए मिलने वाला है। यह Toyota Urban Cruiser का ही इलेक्ट्रिक मॉडल रहने वाला है जो की नई टेक्नोलॉजी के साथ ही शानदार रेंज भी लेकर आने वाली है। भारत में इसकी लांच और कीमतों की डिटेल्स भी आप जान पाएगे।
Toyota electric suv की धांसू रेंज
सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंजन और पॉवरट्रेन से शुरू करें तो इसमें हमे दो तरह के बैटरी पैक का ऑप्शन मिलने वाला है जिसमे पहला पैक 49kWh का रहने वाला है वही दूसरा पैक 61kWh का रहने वाला है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एक शानदार पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का भी यूज़ किया जाना है जिसके द्वारा कार को 144bhp की पावर मिलने वाली है। इस कार में मिलने वाली रेंज की बात करें तो इसमें हमे 500km तक की शानदार रेंज देखने के लिए मिलने वाली है।
Toyota electric suv के इंटीरियर फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक कार के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे काफी एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखने के लिए मिलने वाला है। कार में हमे एक बड़ी टचस्क्रीन मिलने वाली है जो की कई एडवांस फीचर्स के सपोर्ट के साथ आने वाली है। इसमें एक हॉरिजॉन्टल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलने वाला है जो की ड्राइवर के लिए बड़े काम का रहेगा। इसी के साथ अन्य सुविधाएँ जैसे की पैनारोमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल भी मिलने वाला है।
Toyota electric suv की कीमतें
भारत के इस नई Toyota electric suv को जल्द ही लांच किया जाना है जिसके बाद यह देश में डीलरशिप से खरीदने के लिए उपलब्ध रहने वाली है। कार की कीमतों की बात करें तो यह हमे 20 लाख – 25 लाख रूपए एक्स शोरूम के बीच देखने के लिए मिल सकती है। कार की टक्कर हमे देश में टाटा और महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ देखने के लिए मिल सकती है।
यह भी पढ़े –
- Activa को पीछे छोड़ Tvs Jupitor बना देश का किफायती और शानदार स्कूटर, कीमत बस इतनी
- Yamaha की डैशिंग बाइक मात्र इतने रूपए में लाये घर, माइलेज फीचर सबकुछ मिलेगा
- 1 लाख के अंदर Tvs Raider देती है 70kmpl माइलेज और धांसू लुक