TVS Apache RTR 160 बाइक, 107km/h की टॉप स्पीड से राइडर्स के दिलो पर करती है राज

Vikash Kumar
4 Min Read
TVS Apache RTR 160
WhatsApp Redirect Button

TVS Apache RTR 160: टीवीएस की ये स्पोर्ट बाइक इन दिनों लोगो के दिलो पर राज कर रही है। ये बाइक अपनी टॉप स्पीड और शानदार लुक के लिए जानी जाती है। हम बात कर रहे हैं TVS Apache RTR 160 बाइक की जो 107km/h की टॉप स्पीड से राइडर्स के दिलो पर राज करती है। अगर आप इस बाइक को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको इस लेख के माध्यम से TVS Apache RTR 160 बाइक के बारे में बताई गई सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। आइये जानते हैं टीवीएस के इस स्पोर्ट बाइक के बारे में

TVS Apache RTR 160 Features

इस बाइक में फीचर्स के तौर पर TVS SmartXonnect के साथ डिजिटल LCD क्लस्टर और नेविगेशन और नोटिफिकेशन के लिए वॉयस असिस्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है. LED हेडलैंप और टेल लैंप जैसे अनेको फीचर्स शामिल किये गए है जिससे इसकी विज़िबिलिटी और भी बेहतर हो गई है और यह बाइक को फ्रंट से एडवांस लुक देता है, जबकि ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) कम स्पीड पर आरामदेह राइडिंग सुनिश्चित करती है।

TVS Apache RTR 160 Braking System

इस स्पोर्ट बाइक आगे और पीछे दोनों डिस्क ब्रेक के साथ, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। इस अपाचे आरटीआर 160 बाइक का वज़न 138 किग्रा है और इसकी ईंधन टंकी की क्षमता 12 लीटर है।

TVS Apache RTR 160 Engine & Mileage

TVS Apache RTR 160
TVS Apache RTR 160

आपको बता दें कि TVS Apache RTR 160 बाइक में 159.7 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 17.55 PS @ 9250 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 12 L है और यह 47.61 kmpl का माइलेज देती है| इसके आलावा इस बाइक में पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ यह बाइक 107 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकती है. फीचर्स के मामले में, रेसिंग एडिशन में तीन राइड मोड दिए गए हैं- स्पोर्ट, अर्बन और रेन

TVS Apache RTR 160 Price & EMI Plan

वही अगर TVS Apache RTR 160 बाइक के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में TVS Apache RTR 160 बाइक की On-Road कीमत 1,43,964 लाख है। मगर इसे 32,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 32,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,11,964 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs3,597 की ईएमआई भरनी होगी।

ये भी पढ़े-

पापा की परियों के लिए मस्त है 50km माइलेज वाली TVS की यह धाकड़ स्कूटी, देखें कीमत

आम आदमी के लिए परफेक्ट है 35 KM माइलेज वाली Maruti Celerio फैमिली कार

150CC इंजन के साथ कंटाप लोगो को दीवाना बना रही है Honda की ये मोटरसाइकिल

तड़कते-फड़कते फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Mahindra Thar Roxx, किमत 12.99 लाख से शुरू

मात्र 10 हजार रुपये में खरीदें 125cc की Air Cooled इंजन वाली Hero Glamour Xtec बाइक

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment