Vivo X100 Ultra : 16GB रैम और 200MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo X100 Ultra, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Vivo X100 Ultra : चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो के नए x100 सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इनमें सबसे खास वीवो एक्स100 अल्ट्रा को बताया जा रहा है। वीवो x100 अल्ट्रा वीवो का फ्लैगशिप मॉडल है।

वीवो x100 अल्ट्रा 13 मई को चिन में Vivo x100s और Vivo x100s Pro के साथ लॉन्च किया जाएगा। Vivo x100 Ultra Mein 6.78 इंच कवर E7 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, इसके साथ ही इस फोन में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के साथ बेहतर बैटरी लाइफ दी गई है. यहां हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताएंगे।

Vivo X100 Ultra  स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Vivo X100 Ultra
Vivo X100 Ultra

Vivo x100 Ultra के फीचर्स में आपको 6.78 इंच कवर्ड E7 AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 3200x 1440 रेगुलेशन पिक्सल, 120 Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक पीक ब्राइटनेस दी गई है। स्मार्टफोन में स्नैप ड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। इसके स्टोरेज में 16GB रैम और 1TB इनबिल्ट स्टोरेज और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आपका फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित ओरिजिनओएस 4 पर चलता है।

Vivo X100 Ultra बैटरी

Vivo x100 Ultra स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी दी गई है। जो कि 80W वायर्ड और 30W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमे दोतरफा उपग्रह संचार समर्थन भी दिया गया है। इसको मिट्टी और पानी से बचाने के लिए IP69 और IP68 रेटिंग दी गई है।

Vivo X100 Ultra  कैमरा

वीवो एक्स100 अल्ट्रा के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इसमें आपको ट्रिपल ज़ीस-ब्रांडेड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony LYT 900 1 इंच सेंसर, 14 मिमी फोकल लेंथ और 116 डिग्री foV के साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 85mm फोकल लेंथ के साथ 200 मेगापिक्सल 1/1.14 इंच HP 9 पेरिस्कोप टैलीफोटो कैमरा दिया गया है।

Vivo X100 Ultra
Vivo X100 Ultra

Vivo X100 Ultra  में Vivo ने V3 इमेजिंग चिपसेट भी दिया है।हां एसडीआर डॉल्बी विजन दुनिया के साथ 4K वीडियो पर 120FPS और 4K वीडियो रिकॉर्ड पर 60 FPS करता है। इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo X100 Ultra कीमत

वीवो एक्स100 अल्ट्रा की कीमत के बारे में बात करें तो 12 जीबी+256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6499 (लगभग 74,991 रुपये) है। इसके अलावा 16GB+ 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत CNY 7299 (लगभग 84261 रुपये) बताई जा रही है। वही इसके साथ 16GB+ 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,999 (लगभग 92,278 रुपये) है।

Vivo X100 Ultra Specification

read more : Motorola Razr 50 Ultra : मोटोरोला के नए स्मार्टफोन में मिलेगी 12 GB RAM के साथ New स्टाइलिश लुक 

FeatureSpecification
Display6.7 inches, AMOLED
Resolution1440 x 3200 pixels
Refresh Rate120Hz
ProcessorQualcomm Snapdragon XXXX
RAM8GB / 12GB / 16GB (varies by model)
Storage128GB / 256GB / 512GB / 1TB (varies by model)
Rear CameraQuad Setup:
– 108MP primary lens
– 12MP ultra-wide lens
– 8MP telephoto lens
– 5MP depth sensor
Front CameraDual Setup:
– 32MP primary lens
– 8MP ultra-wide lens
Battery5000mAh
ChargingFast charging
Operating SystemAndroid XX with FunTouch OS
Connectivity5G, Wi-Fi, Bluetooth
SecurityIn-display fingerprint scanner
ColorsVarious options
Other FeaturesWater and dust resistant (IP68), NFC
PriceVaries depending on configuration
 Vivo X100 Ultra

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment