Yamaha RayZR 125 : नया स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे ग्राहकों के लिए Yamaha RayZR 125 के बारे में जानना काफी ज्यादा जरूरी हैं। इस स्कूटर को जवान लोगो के द्वारा जमकर खरीदा जा रहा है इसमें हमे काफी शानदार माइलेज भी देखने के ले मिल जाता है। स्कूटर में काफी स्पोर्टी डिज़ाइन मिल रहा है जिसके चलते भी इसे इतनी लोकप्रियता मिल रही है। स्कूटर में काफी शानदार माइलेज देखने मिल रहा है।
Yamaha RayZR 125 का धांसू इंजन
इस स्कूटर में मिलने वाले इंजन की बात की जाये तो इसमें हमे एक 125cc का इंजन देखने मिल जाता है जो की इस स्कूटर को 8.2PS का पावर और 10NM का टॉर्क डिलीवरी देता है। सेगमेंट में मौजूद यह काफी अच्छा इंजन है जो की काफी शानदार परफॉरमेंस बनाकर देता हैं। स्कूटर में हमे आटोमेटिक ट्रांसमिशन मिल रहा हैं जिसके साथ ही 70kmpl का किफायती माइलेज भी देखने मिल जाता है।
Yamaha RayZR 125 के फीचर्स

स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो इसमें आपको फुल एलईडी हेडलाइट सेटअप देखने मिल जाता है जो की काफी ब्राइट रौशनी देता है। इसी के साथ एक डिजिटल डिस्प्ले भी मिल जाता है जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके जरिये राइडर को कॉल, मैसेज अलर्ट, नेविगेशन, एप की कनेक्टिविटी भी मिल जाती है। स्कूटर में हमे डिस्क ब्रेक मिल जाते है जो की इसे काफी ज्यादा सेफ बना देते है।
Yamaha RayZR 125 की कीमतें
भारतीय बाजार में इस स्कूटर की कीमतों की बात की जाये तो यह आपको 86,000 रूपए की एक्स शोरूम प्राइस से देखने के लिए मिल जाती है वही टॉप मोडल में इसकी कीमतें 1 लाख रूपए एक्स शोरूम तक रहती है। स्कूटर में तीन वेरिएंट देखने मिल जाते है जिसके साथ ही कई कलर का ऑप्शन भी मिल जाता है। अगर आप भी कोई स्पोर्टी डिज़ाइन वाला स्कूटर खरीदना चाहते है जो की नई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ आएं तो आपके लिए यह बेस्ट रहने वाला है।
यह भी पढ़े –
- देश में तहलका मचाने जल्द ही लांच होगी MG 4 इलेक्ट्रिक कार
- इतनी कीमतों से आती हैं महिंद्रा की 650km रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी
- Alto छोड़ो मात्र 5 लाख घर लाएं 230km रेंज वाली MG Comet Ev देखें डिटेल्स