MG 4 Electric Car : भारतीय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार काफी तेजी से बड़ा होता जा रहा है इसमें कई कंपनियां अपनी गाड़ियों की पेशकाश करता है। इसी के बीच अब मार्केट में आपको MG 4 Electric Car भी देखने के लिए मिलने वाली है। यह एडवांस इलेक्ट्रिक कार रहने वाली है जो की भारत के बाजार में कई कंपनियों के लिए जमकर टक्कर बनने वाली है। इस कार की पूरी जानकारी हम लेकर आएं।
MG 4 Electric Car बैटरी
इस इलेक्ट्रिक कार में हमे दो वेरिएंट देखने मिल सकते है जिसमे एक 51kWh और दूसरा 64kWh का रहने वाला है। इनमे हमे एक हाई पावर वाली मोटर देखने मिल जाती है जो की इस कार को पहले वेरिएंट में 170Ps की पावर और 250Nm का टॉर्क देती है वही कार के दूसरे वेरिएंट में आपको 203PS पावर और 250NM का टॉर्क मिल जाता है जो की इसे काफी ज्यादा बेहतर इलेक्ट्रिक कार बनाने वाला है।
MG 4 Electric Car की रेंज
इस इलेक्ट्रिक कार में मिलने वाली रेंज की बात की जाये तो इसमें हमे 450km तक की रेंज भी बड़े आराम से देखने के लिए मिलने वाली है। इसी के साथ कार में हमे फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलने वाली है जिसके जरिये कार में आपको 150kW डीसी फ़ास्ट चार्जिंग के जरिये मात्र 40 मिनट के अंदर ही फुल चार्ज किया जा सकता है।
MG 4 Electric Car के फीचर्स

इस कार के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे काफी बढ़िया और एडवांस फीचर्स देखने मिलने वाले है। कार में एक 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटिनमेंट स्क्रीन मिलने वाला है जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। कार में सुविधा के लिए डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग, एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एडीएएस भी मिलने वाले है।
MG 4 Electric Car की कीमतें
भारतीय बाजार में MG 4 Electric Car को काफी जल्द ही लांच करने की योजना बनायीं जा रही है। इसकी अनुमानित कीमतें आपको 30 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने के लिए मिलने वाला है। भारत के बाजार में मौजूदा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को यह कार जमकर टक्कर देने वाली है।
यह भी पढ़े –
- इतनी कीमतों से आती हैं महिंद्रा की 650km रेंज वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी
- सभी को दीवाना कर रहा है Tvs Apache RTR 160 का धाकड़ लुक सिर्फ इतनी है कीमतें
- Alto छोड़ो मात्र 5 लाख घर लाएं 230km रेंज वाली MG Comet Ev देखें डिटेल्स