Renault Kwid : सस्ती कर खरीदने वालों के लिए Renault Kwid एकदम बेस्ट कर है, इस कार में फीचर्स के तौर पर एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है वैसे तो भारतीय मार्केट में कार की On-Road कीमत 5,24,286 लाख है। मगर इसे Rs. 1,00,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइए जाने कैसे
Renault Kwid का फीचर्स
फीचर्स पर नजर डाल लिया जाए तो 2024 Renault KWID में कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. Renault Kwid में 279 लीटर का बूट स्पेस, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड कनेक्टिविटी, ड्राइवर सीट आर्मरेस्ट, वायरलेस चार्जर, PM 2.5 एयर फ़िल्टर, 12 वोल्ट पावर सोर्स, पावर्ड ORVM और LED केबिन लैंप जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
Renault Kwid Engine & Mileage
Renault Kwid 5 रंग विकल्पों में ऑफ़र की जा रही है: ज़ांस्कर ब्लू, आउटबैक ब्रोंज़, मूनलाइट सिल्वर, फ़ाइयरी रेड और आइस कूल वाइट। वहीं अगर इंजन के तौर पर इसमें 999 सीसी के 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 53.76 Bhp की पावर और 73 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वहीं इस कार में आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज है और इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
Renault Kwid Price & EMI Plan
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Renault Kwid कार की On-Road कीमत 5,24,286 लाख है। मगर इसे Rs. 1,00,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹4,24,286 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 84 महीना तक Rs. 7,000 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :
TVS Sport बाइक मानसून ऑफर के चलते मात्र 10 हजार में…. मिलेगा 110 KM का रेंज
Bajaj Pulsar 150 बाइक बरसात के मौसम में 19 हजार में खरीदने का मौका,जाने कैसे
TVS Raider 125 बाइक सिर्फ ₹1,518 की मंथली EMI पर खरीदें,जाने कैसे
Honda के इस स्कूटर का चारों तरफ है बोलबाला, मात्र ₹12000 देकर ले आए घर
वाह क्या Hero का इलेक्ट्रिक साइकिल है! एक बार चार्ज करने पर 80 KM का माइलेज