Mahindra Thar Roxx: देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई Mahindra Thar Roxx को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. 5 दरवाजों वाली Thar Roxx के एंट्री लेवल बेस पेट्रोल वेरिएंट (MX1) की शुरुआती कीमत महज 12.99 लाख रुपये तय की गई है. वहीं डीजल मैनुअल वर्जन (MX1) की कीमत 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, आइये जानते हैं Mahindra Thar Roxx के बारे में विस्तार से
Mahindra Thar Roxx फीचर्स
Mahindra Thar Roxx में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18 इंच के स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन, पिछली सीट को 60:40 के रेशियो में स्पलिट करने की सुविधा दी है. वहीं पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें रियर AC वेंट्स और C-टाइप यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स के फ्रंट को और भी ज्यादा शानदार लुक देने के लिए DRLs के साथ में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स का इस्तेमाल किया गया है
Mahindra Thar Roxx के अन्य फीचर्स
थार रॉक्स के केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ड्राइव सीट हाइट एडजेस्ट करने की सुविधा दी गई है. अन्य फीचर्स में सभी यात्रियों के लिए थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग शामिल हैं।
Mahindra Thar Roxx इंजन और माइलेज
Thar Roxx के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. वहीं डीजल ऑप्शन में कंपनी ने 2.2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है, जो 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे भी मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Mahindra Thar Roxx कीमत
Mahindra Thar Roxx के कीमत की बात की जाये तो आपको बता दें कि महिंद्रा कंपनी ने इस नई एसयूवी (Mahindra Thar Roxx) को 12.99 लाख की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।
ये भी पढ़े-
Bajaj Pulsar 150 बाइक बरसात के मौसम में 19 हजार में खरीदने का मौका,जाने कैसे
वाह क्या Hero का इलेक्ट्रिक साइकिल है! एक बार चार्ज करने पर 80 KM का माइलेज
Honda के इस स्कूटर का चारों तरफ है बोलबाला, मात्र ₹12000 देकर ले आए घर
Tata Punch कार को 1.60 लाख डाउन पेमेंट कर खरीदें , हर महीने इतना भरना होगा क़िस्त
लो जी ! ₹10 में फुल चार्ज और 195 KM का माइलेज के साथ आ गया OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर