बजाज की नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं या आप किसी भी कम्पनी की शानदार बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बजाज की सबसे बेहतरीन और शानदार माइलेज वाली बाइक लेकर आये हैं जिसका नाम Bajaj Pulsar 150 है ये बाइक 50 km/l का शानदार माइलेज प्रदान करती है, आप इसे कम से कम कीमत में अपना बना सकते हैं, आइये जानते हैं Bajaj Pulsar 150 बाइक के फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के बारे में
Bajaj Pulsar 150 फीचर्स
बजाज ऑटो ने पल्सर 150 को नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है. इस बाइक में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि पल्सर N150 (Pulsar N150) और पल्सर N160 (Pulsar N160) के जैसा है. इसके नए क्लस्टर से गियर पोडिशन इंडिकेटर, मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी जानकारियां भी मिलेंगी.इस बाइक के लेफ्ट साइड में नया स्विच गियर भी दिया गया है. साथ ही बाइक पर ही अब राइडर कॉल्स को उठा भी सकता है और काट भी सकता है. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी जोड़ा गया है. इससे आप अपने मोबाइल फोन को बाइक के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
Bajaj Pulsar 150 इंजन और माइलेज
Bajaj Pulsar 150 के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 149.6cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 8,500rpm पर 14.5 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 6,000rpm पर 13.5 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस मोटरसाइकल में 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। अगर इस बाइक के माइलेज की बात करें तो Bajaj Pulsar 150 बाइक का माइलेज 50 km/l है।
Bajaj Pulsar 150 कीमत और EMI प्लान
वही अगर Bajaj Pulsar 150 के कीमत की बात करें तो Bajaj Pulsar 150 बाइक के अपडेटेड मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 1.13 लाख रुपये से शुरू है।
ये भी पढ़े-
Honda के इस स्कूटर का चारों तरफ है बोलबाला, मात्र ₹12000 देकर ले आए घर
लो जी ! ₹10 में फुल चार्ज और 195 KM का माइलेज के साथ आ गया OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
Tata Punch कार को 1.60 लाख डाउन पेमेंट कर खरीदें , हर महीने इतना भरना होगा क़िस्त
Splendor का सट्टर डाउन करने आ रही है New Yamaha RX100 बाइक नए अंदाज में….
Bajaj Pulsar 150 बाइक बरसात के मौसम में 19 हजार में खरीदने का मौका,जाने कैसे