सड़को पर धुल उड़ाने को तैयार हैं Kia Syros, इतनी कीमतों में Luxury SUV

Mayur Kumar
3 Min Read
Kia Syros
WhatsApp Redirect Button

Kia Syros: भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में अब जल्द ही आपको Kia Syros SUV की पेशकश देखने को मिलने वाली हैं जो की एक मॉडर्न लुक वाली एडवांस SUV रहने वाली हैं जो की मिड रेंज से शुरू होते हुए दिखने वाली हैं। इसमें आपको काफी हाई पावर बनाने वाला इंजन मिलने वाला है जो की शानदार पावर के साथ किफायती माइलेज भी देने वाला है। इस नयी Kia Syros की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दी हुई हैं।

इंजन पावर में हैं दम

इस नयी Kia Syros SUV में आपको एक 1 लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5 लीटर डीज़ल इंजन का ऑप्शन देखने को मिलने वाला है जो की इस SUV को 120Ps और 116Ps की पावर बनाकर देने वाले है। कार में आपको आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों ट्रांस्मिशन देखने को मिलने वाले है जो की कार की शानदार परफॉरमेंस बनाने वाले हैं। SUV का लुक काफी जोरदार हैं जिससे यह एक ऑफ रोड SUV की तरह भी काम करने के लिए डिज़ाइन की गयी हैं।

20kmpl तक रहेगा माइलेज

कार में मिलने वाले माइलेज को लेकर कोई खास जानकरी कंपनी द्वारा नहीं दी गयी हैं लेकिन अनुमान के अनुसार ये कार आपको पेट्रोल पर 20kmpl तक का माइलेज देखने को मिल सकता हैं वही डीज़ल में 15kmpl तक का माइलेज मिलने वाल अनुमान लगाया गया है। भारत में Kia Syros काफी जायदा सेफ SUV के रूप में लायी जा सकती है जिसमे आपको 6 एयरबैग्स की सेफ्टी के साथ ESC और ISOFIX भी मिलेगा।

इंटीरियर रहेगा फीचर्स लोडेड

Kia Syros
Kia Syros

Kia Syros के इंटीरियर भी काफी ज्यादा एडवांस रहने की उम्मीद है जिसमे आपको एक 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन मिलने वाली हैं जो की इंफोटेनमेंट का काम करने वाली हैं साथ ही एक और 5 इंच की क्लाइमेट कण्ट्रोल डिस्प्ले भी रहने वाली है। मनोरंजन के लिए कार में आपको हरमन साउंड सिस्टम मिलेगा। कम्फर्ट के लिए कार में आटोमेटिक एयर कंडीशनर और 4 वे ड्राइवर सेट मिलने वाली हैं।

इतनी रहगी Kia Syros की कीमतें

भारत में इस शानदार Kia Syros SUV को आने वाली एक दो महीनो में ही पेश किया जाना हैं। कार की कीमतों की बात करें तो यह आपको 10 लाख रुपयों की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से मिलने वाली हैं जबकि टॉप वेरिएंट आपको 17 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने को मिलने वाला हैं। कार को 6 वैरिएंट्स और 8 कलर ऑप्शन में लाया जाना हैं।

यह भी पढ़े –

बिना बिजली सूरज से चलेगी नई Solar Car, देगी 500km रेंज

लंबे टूर के लिए सबसे बेस्ट साबित हो रही Maruti की ये 7 सीटर, 30km का निकालती हैं माइलेज

कौड़ियों में खरीदें 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी वाला Samsung Galaxy M15 5G

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment