लंबे टूर के लिए सबसे बेस्ट साबित हो रही Maruti की ये 7 सीटर, 30km का निकालती हैं माइलेज

Mayur Kumar
4 Min Read
Maruti Ertiga
WhatsApp Redirect Button

Maruti Ertiga: भारत के 7 सीटर सेगमेंट में आपको Maruti Ertiga की लोकप्रियता सबसे ज्यादा मिलने वाली हैं क्युकी ये एक ऐसी फैमिली कार है जो की किफायती कीमतों में ही ग्राहकों को 30km माइलेज के साथ ही जोरदार परफॉरमेंस काफी कम कीमतों में देती हैं। कार में मिलने वाल इंजन पावर और इंटीरियर के साथ ही कीमतों की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दी हुई हैं।

हाई पावर इंजन

सबसे पहले जान लेते हैं की Maruti Ertiga में आपको इंजन कैसा मिलता हैं। कार में आपको एक 1.5 लीटर का पट्रोल इंजन मिलता हैं जो की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलोजी को सपोर्ट करता हैं। इससे इंजन की परफॉरमेंस काफी बढ़ जाती हैं और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देखने को मिलती है। यह एक 1462cc का इंजन है जो की 86.63bhp की जोरदार पावर कार को देता है जिससे ये कार हर तरह के रास्तो पर चलने के लिए तैयार रहती हैं। जिसके कारण ग्राहक इसे अपने लंबे सफर पर ले जाने के लिए भी पसंद करते हैं।

Maruti Ertiga
Maruti Ertiga
फीचर्स विवरण
इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल
पावर 86.63bhp
माइलेज पेट्रोल 20kmpl
माइलेज CNG30km/kg
कीमतें 8.70 लाख रूपए एक्स शोरूम से

30km माइलेज के साथ

भारत में Maruti Ertiga 7 सीटर में आपको माइलेज भी काफी शानदार मिलता है, इसमें आपको पेट्रोल पर 20kmpl तक का माइलेज मिल रहा हैं जबकि कार में आपको CNG का ऑप्शन भी मिलता है जिसमे आप 30km/kg CNG के माइलेज का फायदा भी उठा सकते हैं। इससे ये कार एक सबसे किफायती 7 सीटर जे रूप में भी सामने आती है। कार में आपको आटोमेटिक और मैन्युअल दोनों तरह के ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है।

इंटीरियर के झक्कास फीचर्स

कार के इंटीरियर फीचर्स की डिटेल्स भी देखें तो यहाँ आपको के 7 इंच की टचस्क्रीन मिल रही है जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती हैं। साथ ही कार में आपको आटोमेटिक AC, क्रुइस कण्ट्रोल मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए आपको ISOFIX, ड्यूल एयरबैग्स और ESP का सपोर्ट भी मिल जाता है।

मात्र इतनी कीमतों से खरीदें Maruti Ertiga

भारत में इस किफायती 7 सीटर Maruti Ertiga की कीमतों को देखेंगे तो यह आपको 8.70 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमतों से देखने को मिल जाती हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए आपको 13 लाख रूपए एक्स शोरूम तक कीमत पड़ती हैं। 30km के बढ़िया माइलेज और इंटीरियर फीचर्स के साथ Maruti Ertiga एक किफायती और लंबे सफर का साथी बन जाती है।

यह भी पढ़े –

Ola की धज्जिया उड़ाने पेश है Suzuki Access Electric, GPS के साथ 100km रेंज

300km की बेबाक रेंज के साथ पेश हैं Splendor Electric 2025, सिर्फ इतनी कीमत में

सेल में मात्र 7,600 रूपए में खरीद लीजिये Tecno Pop 9 5G का 48MP कैमरा वाला दमदार फ़ोन

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment