बिना बिजली सूरज से चलेगी नई Solar Car, देगी 500km रेंज

Mayur Kumar
3 Min Read
Vayve Solar car
WhatsApp Redirect Button

Vayve Solar car: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आपको लगातार विकास होते हुए देखने को मिल जाएगे जिसमे ऑटोमोबाइल मार्केट भी लगातार विकास कर रहा हैं। अब आपको मार्केट में डायरेक्ट सूर्यज की ऊर्जा से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार या Solar car देखने को मिलने वाली हैं। यह कार 500km की रेंज के साथ आने वाली हैं जो की जल्द ही पेश की जा सकती है। चलाइये जानते हैं कार में आपको क्या क्या मिलने वाला है और इसकी कीमतें भी जान लेते हैं।

अंदर से ऐसी है कार

देखिये भारत में चल रहे मोबिलिटी एक्सपो में Vayve Solar car को पेश किया गया हैं। यह एक भारत की ही इलेक्ट्रिक कार कंपनी हैं जिसमे अपनी नयी Solar Car को एक्सपो में शो किया हैं। कार का डिज़ाइन काफी कॉम्पैक्ट रखा गया हैं और इसमें आपको 2 लोगो के लिए पर्याप्त जगह रखी गयी हैं। कार में सोलर पैनल से बिजली बनती हैं जो बैटरी चार्ज कर के कार को चलाती हैं। चलिए जान लेते हैं की इसमें आपको बैटरी और चार्जिंग की क्या सुविधा रहने वाली हैं।

Vayve Solar car
Vayve Solar car
फीचर्स विवरण
सिटिंग कैपेसिटी 2 लोग
बैटरी 18kWh
चार्जिंग 200W
रेंज 500km
कीमतें 3.25 लाख रूपए से शुरू

500km तक देने वाली हैं रेंज

Vayve Solar car में आपको 18kWh की एक लिथियम आयन बैटरी देखने को मिलती हैं जो की एक 200W के चार्जर द्वारा चार्ज की जा सकती हैं। यह एक पर्याप्त बैटरी हैं जो की इस चार्जर से 45 मिनट के अंदर ही फुल चार्ज की जा सकती हैं। एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद आप इस कार को 500km तक नॉन स्टॉप चला सकते हैं। अच्छी बात ये हैं की यह चलते हुए भी धुप से चार्ज होती रहती हैं जिससे रेंज आटोमेटिक बढ़ती जाती हैं। कंपनी का कहना की इस कार को चलने के लिए 1km पर बस 80 पैसा खर्च ही लगने वाला है।

इतनी रहेगी कीमतें

भारत के मार्केट में इस नयी Vayve Solar car को बहुत जल्द ही लांच करने की योजना पर काम किया जा रहा है और यह आपको आने वाले 6 महीनो के अंदर ही पेश होते हुए मिलने वाली हैं। कार को कई वेरिएंट में लाया जाएगा जिसमे कीमतें आपको 3.25 लाख रुपयों से लेकर 4.50 लाख रुपयों तक रहने वाली हैं।

यह भी पढ़े –

लंबे टूर के लिए सबसे बेस्ट साबित हो रही Maruti की ये 7 सीटर, 30km का निकालती हैं माइलेज

300km की बेबाक रेंज के साथ पेश हैं Splendor Electric 2025, सिर्फ इतनी कीमत में

सिर्फ 8 हजार रूपए में घर लाये Bajaj Platina, देगी 70kmpl का किफायती माइलेज

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment