Lenovo IdeaPad Pro 5i : Ai फीचर के साथ लेनोवो का नया लॉन्च किया धांसू लैपटॉप, क्या है कीमत?

Vishal
4 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Lenovo IdeaPad Pro 5i : चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लेनोवो ने भारत में अपना आइडियापैड प्रो 5आई लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। इसकी खास बात यह है कि लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए भी यह आपकी आंखों को नुक्सान नहीं पहुंचेगा।

लेनोवो के इस लैपटॉप में लो ब्लू लाइट एनिमेशन के लिए यूवी आईसेफ सर्टिफिकेट मिला हुआ है। जो आपकी आंखों को सुरक्षित रखता है।इंटेल कोर अल्ट्रा 9 प्रोसेसर से चलने वाले इस लैपटॉप में 2.8 का रेजोल्यूशन और 14 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस लैपटॉप को कंपनी ने आर्किटेक्ट ग्रे कलर ऑप्शन में लाया है। इस लैपटॉप के फीचर, कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे आर्टिकल में विस्तार से लिखी है।

Lenovo IdeaPad Pro 5i फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Lenovo IdeaPad Pro 5i
Lenovo IdeaPad Pro 5i

Lenovo IdeaPad Pro 5i लैपटॉप में 120Hz रिफ्रेश रेट का 2.8K OLED पैनल ज्यादा है। इसका डिस्प्ले 100% DCI-P3 कलर स्पेक्ट्रम को कवर करता है। इसके साथ लैपटॉप को टीयूवी आईसेफ सर्टिफिकेट भी मिल चुका है। लैपटॉप में शानदार स्पीकर दिया गया है जो डॉल्बी एटमॉस सराउंड साउंड को सपोर्ट करता है। लेनोवो का ये नया लैपटॉप इंटरकोर्ट अल्ट्रा 9 185H प्रोसेसर इनबिल्ट किया गया है।क्या लैपटॉप को Intel EVO के द्वार प्रमाण पत्र दिया गया है।

Lenovo IdeaPad Pro 5i की बैटरी

लेनोवो आइडियापैड प्रो 5आई लैपटॉप की बैटरी लाइफ के बारे में बात करें तो यह लैपटॉप 84W बैटरी द्वारा संचालित होता है। कंपनी से एक बार चार्ज करने के लिए 11.5 घंटे तक रनटाइम दिया जाता है। आइडियापैड प्रो 5आई की बैटरी रैपिड चार्ज एक्सप्रेस चार्जिंग के साथ बिल्ड की गई है। जिसके अनुसार 15 मिनट की चार्जिंग पर 3 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। इसके अलावा लैपटॉप का डिजाइन काफी शानदार है और इसका वजन 1.46 किलोग्राम तक है।

Lenovo IdeaPad Pro 5i स्टोरेज क्षमता

Lenovo IdeaPad Pro 5i
Lenovo IdeaPad Pro 5i

लेनोवो आइडियापैड प्रो 5आई स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 32 जीबी स्टोरेज, 32 जीबी मेमोरी स्टोरेज और 1टीबी तक स्टोरेज स्पेस मिलता है। Lenovo IdeaPad Pro 5i Ai फीचर्स भी दिए गए हैं, जिससे आप वीडियो को आसानी से एडिट कर सकते हैं।

Lenovo IdeaPad Pro 5i  की कीमत

लेनोवो आइडियापैड प्रो 5आई की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआत कीमत 1,09,990 रुपये है।फिलहाल लैपटॉप को केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।इस लैपटॉप को लेनोवो की आधिकारिक वेबसाइट, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, रिटेल आउटलेट और लेनोवो एक्सक्लूसिव स्टोर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक ऑर्डर के लिए 10,000 तक 5% कैशबैक का लाभ मिल रहा है।

Lenovo IdeaPad Pro 5i Specifications

read more : Nokia 215 4G, Nokia 225 4G और Nokia 235 4G फीचर फोन हुए लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

ComponentSpecification
ProcessorIntel Core i5 / i7 (10th or 11th Gen)
GraphicsIntegrated Intel UHD Graphics / NVIDIA GeForce MX
MemoryUp to 16GB DDR4 RAM
StorageUp to 1TB SSD
Display14-inch / 15.6-inch Full HD IPS display
Operating SystemWindows 10 Home / Pro
ConnectivityWi-Fi 6, Bluetooth 5.0, USB-C, USB-A, HDMI
BatteryUp to 8 hours (varies with usage)
WeightAround 1.5 kg (3.3 lbs)
Lenovo IdeaPad Pro 5i

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment