300km की बेबाक रेंज के साथ पेश हैं Splendor Electric 2025, सिर्फ इतनी कीमत में

Mayur Kumar
4 Min Read
Splendor Electric 2025
WhatsApp Redirect Button

Splendor Electric 2025: भारत के टू व्हीलर सेगमेंट में आपको Splendor बाइक की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को मिलती हैं क्युकी कंपनी इसमें आपको कम से कम कीमतों में सबसे बेहतर इंजन पावर और किफायतीपन देती हैं। ऐसी डिमांड के कारण अब कंपनी भारत में इन Splendor Electric 2025 मॉडल पेश कर रही हैं जिसमे आपको 300km की रेंज देखने को मिलेगी और यह पेट्रोल मॉडल की तरह ही किफायती रहेगी लेकिन फीचर्स के मामले में काफी तगड़ी रहेगी। चलिए जानते हैं ये नई Splendor Electric 2025 आपको क्या क्या ऑफर करने वाली हैं।

हाई पावर मोटर के साथ बड़ी बैटरी पैक

इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे जरूरी रहती हैं उसकी मोटर पावर जो की इसे सड़को पर चलने की पावर देती हैं। इसीलिए Splendor के इस एल्क्ट्रिक मॉडल में आपको 9kW की हाई पावर वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलने वाली हैं जो की इसे जोरो शोरो से सड़को पर चलने में मदद करने वाली हैं। इस जोरदार मोटर को चलाने के आपको बाइक में एक 4kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा जो की इसे चार्ज रखने का काम करने वाली हैं। तगड़ी बैटरी और मोटर के कॉम्बिनेशन के साथ ये Splendor Electric 2025 मॉडल एक किफायती बाइक ऑप्शन बनकर सामने आने वाली हैं।

Splendor Electric 2025
Splendor Electric 2025
फीचर्स विवरण
मोटर 9kW
बैटरी 4kWh
रेंज 300km
लांच 2025
कीमतें 1.25 लाख रूपए लगभग

300km की बेबाक रेंज

Splendor Electric 2025 की रेंज की बात करें तो इसमें आपको 300km+ की किफायती रेंज देखने को मिलने वाली जो की राइडर को बार बार चार्ज करने की झनझट से छुटकारा दिलाने वाली हैं। वही बाइक को चार्ज करने के लिए आपको इसमें 500W की चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जिससे यह बैटरी को सिर्फ 1 घंटे के अंदर ही फुल चार्ज कर देगा और बाइक को 300km तक चलने की पावर देने वाला हैं।

Splendor Electric 2025 के फीचर्स

Splendor Electric 2025 में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल्स देखेंगे तो यह आपको एक डिजिटल कंसोल मिलेगा जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लाइव टर्न बाय टर्न नेविगेशन की सुविधा भी प्रदान करवाने वाला हैं। इसी के साथ एक type C चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा जिससे आप अपने गैजेट को चार्ज कर पाएगे। बाइक में आपको Xtech मॉडल की तरह ही डिजिटल फीचर्स का सपोर्ट भी मिलेगा।

भारत में कीमतें

भारत में इस नयी Splendor Electric 2025 मॉडल की लांच की डेट की बात करें तो यह आपको मार्केट में 2025 के अंत से पहले देखने को मिल जाएगी। लॉन्चिंग के बाद बाइक को Hero के शोरूम से बुकिंग भी की जा सकेगी और खरीदा भी जा सकेगा। बाइक की भारत में कीमतें आपको 1.25 लाख रूपए तक देखने को मिलने वाली है। इतनी किफायती कीमतों में ये बाइक आपको 300km रेंज और मॉडर्न फीचर्स का सपोर्ट देने वाली हैं जिससे यह एक किफायती इलेक्ट्रिक बाइक बन जाती हैं।

यह भी पढ़े –

Punch को भी फेल का देगी नई Maruti Alto K10, सिर्फ इतनी कीमत पर आ जाएगी घर

पूरी तरह बदल गयी Activa 125, 60kmpl माइलेज के साथ दे दिया डिजिटल कंसोल मात्र इतने रूपए से

सस्ती कीमत खरीद लीजिये OPPO F27 5G स्मार्टफोन, 32MP सेल्फी कैमरा हजारो के डिस्काउंट पर

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment