Suzuki Access Electric: इंडिया के इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर मार्केट में आपको फ़िलहाल कई स्कूटर देखने को मिल जाती है जिसमे Ola जैसी स्कूटर की डिमांड काफी ज्यादा रहती हैं। लेकिन इस रेंज में अब आपको Suzuki Access Electric स्कूटर भी जल्द ही देखने को मिलने वाली हैं जो की काफी बढ़िया फीचर्स के साथ 100km की जोरदार रेंज भी आपको निकालकर देने वाली हैं। कहा जा रहा हैं की ये स्कूटर काफी स्मार्ट फीचर्स के साथ ही GPS जैसी सुविधाएँ भी आपको देने वाली हैं। चलिए इसकी पूरी डिटेल्स आपको देते हैं।
डिजिटल स्क्रीन रहेगी साथ
सबसे पहले बात कर लें Suzuki Access Electric में मिलने वाले एडवांस फीचर्स की तो इसमें आपको एक TFT स्क्रीन मिलेगी जो की कई बढ़िया फीचर्स लेस रहने वाली हैं। यह एक डिजिटल स्क्रीन रहेगी जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही GPS नेविगेशन जैसी सुविधाओं का भी सपोर्ट करने वाला हैं। स्मार्टफोन को आप इस डिजिटल स्क्रीन से कनेक्ट कर पाएगे और अपने फ़ोन पर मिलने वाले SMS/कॉल और आदि के नोटिफिकेशन भी आराम से देख पाएगे।
आरामदायक रहेगा सफर
Suzuki Access Electric में एक सबसे बढ़िया फीचर्स को आपको मिलने वाला रहेगा वो हैं इसका रियल टाइम लोकेशन ट्रैक करने वाला फीचर्स जिससे आप स्कूटर को लाइव लोकेशन में देख पाएगे। साथ ही स्कूटर के डिज़ाइन को ऐसा बनाया गया हैं की यह लम्बे सफर पर भी आपको थकावट का एहसास नहीं होने देने वाला हैं। स्कूटर में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन मिलने वाले हैं जो की झटको को आराम से सहने वाले हैं।

फीचर्स | विवरण |
फीचर्स | GPS एंड लाइव ट्रैकिंग |
सस्पेंशन | टेलीस्कोपिक |
बैटरी | 4kW |
रेंज | 100km+ |
कीमतें | लगभग 1 लाख रूपए |
मिलने वाली हैं 100km तक की रेंज
Suzuki Access Electric में आपको एक बड़ी बैटरी पैक और हाई पावर बनाने वाली मोटर का कॉम्बिनेशन मिलेगा जिससे यह स्कूटर आपको 100km तक की लंबी और शानदार रेंज निकालकर देने वाला है। सेगमेंट में 100km की रेंज निकलकर देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली हुई हैं जिसमे अब Suzuki Access Electric का नाम भी जुड़ने वाला हैं। बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए यहाँ आपको एक फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलने वाली हैं।
भारत में लांच और कीमतें
भारत के इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आपको Suzuki Access Electric की लॉन्चिंग आने वाले महीनो में काफी जल्द ही देखने को मिलेगी। इसे अप्रैल 2025 तक पेश किया जा सकता हैं जिसके बाद यह आपको शोरूम से खरीदने के लिए उपलब्ध रहने वाली हैं। अगर यह स्कूटर GPS जैसे फीचर्स और 100km की रेंजको 1 लाख रुपयों की रेंज में भी पेश किया जाता हैं तो यह एक किफायती डील बन सकती है।
यह भी पढ़े –
Punch को भी फेल का देगी नई Maruti Alto K10, सिर्फ इतनी कीमत पर आ जाएगी घर
Tata का इलेक्ट्रिक घाटा करने को तैयार बैठी हैं Suzuki E Vitara, 500 km रेंज के साथ होगी पेश
सिर्फ 8,999 रु में मिल रहा 50MP कैमरा वाला iQoo का ये बवाल स्मार्टफोन, जल्दी देखें ऑफर