पैसे बचाना है तो आज ही खरीद लेना 140km रेंज वाला तगड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने कीमत

Mayur Kumar
3 Min Read
WhatsApp Redirect Button

Numeros Diplos Max electric scooter : भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार काफी बड़ा है इसमें आये दिन नई स्कूटर लांच होती रहती है इसी के चलते अब भारत में मौजूद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी Numeros Motors ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Numeros Diplos Max को मार्केट में लांच कर दिया हैं। यह काफी दमदार फीचर्स से भरपूर स्कूटर रहने वाला है जिसमे काफी बढ़िया रेंज भी मिलने वाली है। चलिए इसकी पूरी जानकारी आपको देते है।

Numeros Diplos Max की तगड़ी रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया गया है जो की एक हब माउंटेड मोटर है इस मोटर के द्वारा स्कूटर को 3.5bhp की पावर और 13.8Nm का शानदार टॉर्क मिलता है। इस मोटर के साथ स्कूटर को आप 63kmph की टॉप स्पीड पर चला सकते है। इस स्कूटर में हमे दो बैटरी देखने मिल जाता है जिसके द्वारा इस स्कूटर को एक बार में 140km तक बड़े आराम से चलाया जा सकता है। इसके बाद स्कूटर को 1.2kW के चार्जर की सहायता से सिर्फ 4 घंटो में फुल चार्ज किया जा सकता है।

स्कूटर के शानदार फीचर्स

Numeros Diplos Max

स्कूटर में हमे काफी बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट भी देखने के लिए मिल जाता है इसमें फ्रंट में एलईडी हेडलाइट का लगाया गया है जो की काफी तेज रौशनी रात में देता है। स्कूटर में सुविधा के लिए डिजिटल कंसोल दिया गया है जिसके द्वारा राइडिंग मोड, ट्रैकिंग, जिओफेंसिंग, थीफ्ट अलार्म जैसे कई एडवांस फीचर्स का फायदा आप उठा सकते है। स्कूटर में काफी अंडर सीट स्टोरेज भी मिल रही है साथ डिस्क ब्रेक के साथ स्कूटर में सेफ्टी भी काफी बढ़ जाती है।

एक्स शोरूम कीमतें

भारत में Numeros Diplos Max को पुणे महाराष्ट्र में लांच कर दिया गया है जहा पर इसके एक्स शोरूम कीमत 1.13 लाख रूपए रखी गयी है। अगर कोई ग्राहक कम कीमतों में बढ़िया मजबूत और टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है तो उनके लिए यह एक शानदार ऑप्शन बन सकता है।

यह भी पढ़े –

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a Comment