Activa Ev से पहले कंपनी ने पेश किया ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 102km रेंज

Mayur Kumar
3 Min Read
Honda QC1
WhatsApp Redirect Button

Honda QC1: दिग्गज टू व्हीलर गाड़ियों की कंपनी Honda अब इलेक्ट्रिक बाजार में भी अपने कदम जमा रही है। Activa Ev को पेश करने से पहले ही कंपनी ने अपनी एक और नयी और किफायती स्कूटर Honda QC1 को भी लांच किया हैं जिसकी कीमते भी कम रखी हैं और लुक और डिज़ाइन भी काफी अट्रैक्टिव किया है। स्कूटर की पूरी डिटेल्स हमने आपको आगे दी हुई हैं जिसकी जानकारी लेकर आप इसे खरीदने की योजना बना सकते हैं।

जोरदार बैटरी पैक

सबसे पहले बात कर लेते हैं Honda QC1 में मिलने वाले बैटरी पैक की तो ये स्कूटर रिमूवल बैटरी के साथ आने वाला हैं जिसमे हर बैटरी की कैपेसिटी 1.5kWh की रहती हैं। दोनों बैटरी मिलकर 3kWh पावर की बन जाती हैं। 6kW की मोटर के साथ आने वाला ये Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरे 8bhp की पावर बनाता हैं जिससे यह हर तरह के रास्तो पर चलने के लिये तैयार रहता हैं।

102km की रहेगी रेंज

Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली रेंज की बात करें तो इसमें आपको 102km की टोटल रेंज देखने को मिलने वाली हैं जो की इस स्कूटर को लंबे सफर के लिए भी तैयार रखती हैं। स्कूटर की टॉप स्पीड आपको 80kmph की देखने को मिलने वाली हैं जिससे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में स्कूटी काफि जोरदार परफॉरमेंस लेकर आने वाला है।

 Honda QC1
Honda QC1
फीचर्स विवरण
बैटरी पैक 3kWh
मोटर 6kW
पावर 8bhp
रेंज 102km
कीमतें 1.20 लाख रुपयों से

डिजिटल फीचर का सपोर्ट

फीचर्स की बात करें तो Honda QC1 में आपको एक TFT स्क्रीन मिलेगी जो की जो की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की तरह कार्य करने वाला हैं। इसने राइडर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही टर्न बाय टर्न नेविगेशन जैसे कई एडवांस फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो की राइडर को अनजान रास्तो पर भी चलने के लिए मैप दिखाने वाले हैं। LED हेडलाइट काफी ब्राइट और आकर्षक लुक के साथ आने वाले है।

इतनी रहने वाली हैं कीमतें

भारत में Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट में लाया जा सकता हैं जिसमे बेस वेरिएंट की कीमतें 1.20 लाख रूपए से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 1.50 लाख रुपयों तक देखने को मिलने वाली हैं। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में ये स्कूटर काफी ज्यादा सक्सेस्फुल साबित हो सकता हैं जो की किफायती कीमतों में ग्राहकों को 102km की रेंज देता है।

यह भी पढ़े –

लंबे टूर के लिए सबसे बेस्ट साबित हो रही Maruti की ये 7 सीटर, 30km का निकालती हैं माइलेज

Ola की धज्जिया उड़ाने पेश है Suzuki Access Electric, GPS के साथ 100km रेंज

पूरी तरह बदल गयी Activa 125, 60kmpl माइलेज के साथ दे दिया डिजिटल कंसोल मात्र इतने रूपए से

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment