Royal Enfield Scram 440: अगर आप भी कोई क्लासिक बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए क्लासिक बाइक कंपनी Royal Enfield ने अपनी तरफ़ से एक बेहतरीन बाइक आपके लिए बनाई हैं जिसका नाम Royal Enfield Scram 440 रखा गया हैं। इसका लुक काफी ज्यादा हैवी हैं और आकर्षित लग रही हैं, बाइक में आपको मॉडर्न फीचर्स और हाई पावर बनाने वाला इंजन भी देखने को मिलने वाला हैं। बाइक की कीमतों से लेकर इसकी पूरी जानकारी हमने आगे दे रखी हैं जिसे आप पढ़कर बाइक की डिटेल्स ले सकते हैं।
411cc जोरदार पावर
Royal Enfield Scram 440 में मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें आपको एक 411cc की हाई पावर बनाने वाली इंजन मिल रहे हैं जो की इस बाइक को 25.2 Ps की जोरदार पावर बनाकर देने वाला हैं। इतनी शानदार पावर के साथ आने वाला ये इंजन इस बाइक को हर जगह जाने आने के लिए पूरी तरह से तैयार करता हैं। बाइक को आप पहाड़ो से लेकर उबड़ खाबड़ रास्तो पर भी बड़े आराम से चला पायेगे। इस सेगमेंट में ये इंजन पावर आपको मिलना एक बेहतरीन विकल्प के रूप में सामने आती हैं।
ABS सेफ्टी की साथ

क्लासी सेगमेंट में पेश की गयी ये शानदार बाइक अपने शानदार फीचर्स को लेकर आ रही हैं इसमें आपको डिजीटल कंसोल भी देखने को मिल रहा हैं जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे सुविधा के साथ आने वाला है। इस कंसोल में आप GPS जैसी सुविधाओं का भी यूज़ कर पाएगे जो की राइडिंग के समय काफी ज्यादा यूज़ फुल रहता हैं। बाइक में आपको सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल ABS का सपोर्ट भी देखने को मिलने वाला हैं जो की फिसलन भरे रस्तो पर भी इसे चलाने में मददगार हैं और राइडर को अचानक गिरने से रोकता है।
अट्रैक्टिव लुक
बाइक के लुक को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने का प्रयास किया गया हैं जिसमे फ्रंट में आपको LED हेड लाइट का सपोर्ट भी मिलने वाला हैं और बाकी लाइट भी LED वाले हैं जिससे यह काफी ज्यादा ब्राइट हैं। बड़े टायर्स के साथ ही बाइक में आपको स्पोक व्हील मिल रहे हैं जो की दिखने में इसे और भी आकर्षक बना देते हैं।
3.50 लाख में
Royal Enfield Scram 440 रेट्रो स्टाइल माउंटेन बाइक में को इंडिया में आने वाले कुछ ही दिनों में मार्केट में उतार दिया जाएगा जिसके बाद यह खरीदने के लिए शोरूम पर अवेलेबल होने वाली हैं। बाइक की कीमतें आपको 3.50 लाख रूपए एक्स शोरूम तक पड़ने वाली हैं जो की काफी ज्यादा बढ़िया साबित हो सकती हैं क्युकी इतने बढ़िया फीचर्स के साथ यह काफी सही ऑप्शन बन सकती हैं।
यह भी पढ़े –
Tata का इलेक्ट्रिक घाटा करने को तैयार बैठी हैं Suzuki E Vitara, 500 km रेंज के साथ होगी पेश
लड़को के दिलो को घायल करने शोरूम पहुंची नई Pulsar RS200, सिर्फ इतनी कीमत से शुरू
KTM और Apache का गुरुर तोड़ देती है Yamaha FZS-FI V4, सिर्फ इतनी सी कीमत में
Himalayan से ज्यादा पसंद की जा रही 4 दिन पहले आयी ये बाइक, कीमत भी कम
सबकी होगी बोलती बंद जब 550 km दौड़ेगी Kia की धाकड़ SUV