Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदनी है तो देर किस बात की, 15 हजार रुपये में आज ही लाएं घर

Vikash Kumar
3 Min Read
Simple Energy One
WhatsApp Redirect Button

Simple Energy One : अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर परफेक्ट होगी क्योंकि यह स्कूटर दिखने में जितना ज्यादा खूबसूरत और लाजवाब लगता है उतना ही ज्यादा शानदार फीचर्स से लैस है स्कूटर में पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिससे यह स्कूटर जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है वैसे तो भारतीय बाजार में होंडा की स्कूटर की कीमत 1,53,848 रुपए है लेकिन आप इसे 15 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?

Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन कंट्रोल के साथ 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन, ओवर-द-एयर अपडेट, ऑल एसलईडी लाइट्स, बूट लाइट और 30 लीटर की स्टोरेज मिलती है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, राइड, डैश और सोनिक जैसे 4 राइडिंग मोड्स मिलते हैं। वहीं, स्पीड की बात करें तो सिंपल वन को महज 2.77 सेकंड में 0-40 Kmph की स्पीड से चला सकते हैं और टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर का रेंज

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 5 किलोवॉट की लिथियम-आयन बैटरी (एक फिक्स्ड और एक रिमूवेबल) दी गई है। इसका 8.5kW परमानेंट मैग्नेट मोटर 72Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। सिंपल एनर्जी का दावा है कि इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज करने पर 212 किलोमीटर (6 प्रतिशत एसओसी बाकी के साथ) तक चला सकते हैं।

Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और EMI प्लान

वहीं अगर भारतीय मार्केट में इसकी कीमत की बात कर लिया जाए तो Simple Energy One इलेक्ट्रिक स्कूटर की On-Road कीमत Rs 1,53,848 रुपये है. मगर इसे 15 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹1,38,848 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. Rs4,461 रुपए की EMI भरनी होगी।

ये भी पढ़े-

क्लासिक लुक के साथ आ रहा है Hero Classic 125 बाइक सबको वाट लगाने….

12 हजार में खरीदकर राखी बांधने के बदले अपनी बहन को गिफ्ट करें Hero Xoom 2024 स्कूटर 

7 सीटर Maruti Suzuki Wagon R कार मात्र 61 हजार जमा कर ले जाएं घर ,जानें कैसे

बुलेट को तोड़फोड़ करने नए अवतार में जन्म लिया BSA Gold Star बाइक एकदम रापचिक लुक के साथ 

बुलेट का धराशायी करने आ गया Yamaha RX 100 बाइक न्यू एडिशन और जबरदस्त लुक के साथ 

WhatsApp Redirect Button
Share This Article
Leave a comment