देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Honda Activa (होंडा एक्टिवा) के न्यू जेनरेशन स्कूटर को कंपनी ने नए अंदाज और शानदार न्यू लुक के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। जिसका नाम Honda Activa 6G है। ये स्कूटर रिमोट हैच ओपनिंग, मल्टी फंक्शन-की के साथ ही अनेको फीचर्स से लैस है। जिसकी कीमत On-Road कीमत 91,419 रुपये है। मगर इसे 30,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Honda Activa 6G Features
नए Activa 6G में फीचर्स के तौर पर सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें रिमोट हैच ओपनिंग, मल्टी फंक्शन-की के साथ ही अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं। स्कूटर में एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप दिया गया है। इसमें तेल टैंक का ढक्कन (फ्यूल कैप) सीट के भीतर नहीं बल्कि बाहर दिया गया है। वन टच फ्यूल लॉक ओपनर जैसे फीचर्स से इस स्कूटर में मिलता है।
Honda Activa 6G Braking System
Honda Activa 6G स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो सबसे पहले आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा 6g को 3 वेरीएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है। होंडा एक्टिवा 6g 109.51cc bs6 इंजन द्वारा संचालित है, जो 7.73 bhp की शक्ति और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। आगे और पीछे दोनों ड्रम ब्रेक के साथ, होंडा एक्टिवा 6g दोनों पहियों के कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है।
Honda Activa 6G Engine & Mileage
वही अगर Honda Activa 6G के इंजन और माइलेज की बात की जाये तो आपको बता दें कि Honda Activa 6G में 109.51 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 7.79 PS @ 8000 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 5.3 L है और यह 50 kmpl का माइलेज देती है|
Honda Activa 6G Price & EMI Plan
वही अगर Honda Activa 6G के कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में Honda Activa 6G स्कूटर की On-Road कीमत Rs.91,419 है। मगर इसे 30,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 30,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.61,419 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs1,973 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
150CC इंजन के साथ कंटाप लोगो को दीवाना बना रही है Honda की ये मोटरसाइकिल
Tata Punch कार को 1.60 लाख डाउन पेमेंट कर खरीदें , हर महीने इतना भरना होगा क़िस्त
कम कीमत में Mahindra ने लॉन्च की Mini Scorpio, मिलेगा 22 km/l का माइलेज
लो जी ! ₹10 में फुल चार्ज और 195 KM का माइलेज के साथ आ गया OLA S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर