TVS Apache RTR 160 : दोस्तों अगर आप एक ऐसी बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हो जिसका लुक और फीचर्स दोनों ही दिखने में बिल्कुल प्रीमियम क्वालिटी का होता। तो बाइक में काफी अच्छा खासा माइलेज भी देखने को मिल जाए तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए। टीवीएस की तरफ से TVS Apache RTR 160 बाइक लेकर आए हैं इस बाइक में आपको काफी कमल का फीचर्स और गजब का माइलेज देखने को मिलेगा, जो आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन बन सकता है।
TVS Apache RTR 160 का सुपर पावर इंजन
दोस्तों अगर हम बात करते हैं टीवीएस के TVS Apache RTR 160 बाइक के इंजन परफॉर्मेंस की तो फोन बाइक में कभी कमाल का इंजन देखने को मिलता है। यह बाइक 159.7 सीसी की जबरदस्त इंजन के साथ देखने को मिलेगा। तथा TVS Apache RTR 160 बाइक में आपको टोटल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा। इस बाइक की आरपीएम की बात करें तो यह बाइक 15.82 bhp की पावर में 8750 का आरपीएम तथा 13.85 nm पर 7000 का आरपीएम जनरेट करता है।

TVS Apache RTR 160 का माइलेज और फीचर्स
अब अगर हम एक नजर डालते हैं TVS Apache RTR 160 बाइक के माइलेज के ऊपर, तो यह बाइक सिर्फ एक लीटर पेट्रोल में 61 किलोमीटर का माइलेज आराम से दे देगा। तथा यह बाइक टोटल 12 लीटर की फ्यूल टैंक के साथ देखने को मिलेगा। इस बाइक का टोटल वजन 137 किलोग्राम है। और यह बाइक आपके साथ अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा। बात करें अगर इसके फीचर्स की तो यह बाइक सिंगल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक में मिलेगा।
TVS Apache RTR 160 की कीमत
तो अब अगर हम लास्ट में बात कर लेते हैं TVS Apache RTR 160 बाइक की कीमत के बारे में तो इस बाइक का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 140600 है। लेकिन अगर आप इसे EMI पर खरीदेंगे तो आप सिर्फ ₹7000 की डाउन पेमेंट देकर 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 3 साल के लिए 4800 का EMI बनवा सकते हैं।
Also Read
Bajaj और Pulsar जैसे दमदार bike को धूल चटा देगा Yamaha Nmax का यह बेहतरीन फीचर्स वाला Scooter
एक बार फिर से अपने मदहोश डिजाइन और शानदार फीचर्स से लोगों के दिलों को चुराने आया Hero Splendor Xtec
टका-टक फीचर्स और रापचिक लुक के साथ KTM को औकात दिखाने आया Bajaj Pulsar NS400