TVS: अगर आप अपने लिए एक नई स्कूटी खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी स्कूटी बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको TVS Pep Plus Scooter के बारे में बताएँगे जो एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड अलार्म, USB चार्जिंग, सिंगल शॉक सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगी, आइये जानते हैं TVS Pep Plus Scooter के बारे में
TVS Pep Plus Scooter features
टीवीएस के इस स्कूटी के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी स्कूटी के अंदर एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, साइड स्टैंड अलार्म, USB चार्जिंग, सिंगल शॉक सस्पेंशन, ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायरों, 10 इंच के स्टील जैसे कई प्रकार की शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है। टीवीएस की यह स्कूटी डिजाइन कलर वेरिएंट के मामले में सबसे बेहतरीन है।
TVS Pep Plus Scooter Mileage
टीवीएस की यह सस्ती स्कूटी 109.7 सीसी के सिंगल सिलेंडर वाले इंजन के साथ में देखने को मिल जाती है। वही अगर इस स्कूटी के माइलेज की बात करें तो TVS Pep Plus स्कूटर48 किलोमीटर से लेकर 50 किलोमीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
TVS Pep Plus Scooter Price
भारतीय बाजार में TVS Pep Plus Scooter की Ex-showroom कीमत Rs.68,029 है। मगर इसे 24,425 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 24,425 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.61,226 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.45% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक 1,960 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े–
वाह क्या Hero का इलेक्ट्रिक साइकिल है! एक बार चार्ज करने पर 80 KM का माइलेज
Tata Punch कार को 1.60 लाख डाउन पेमेंट कर खरीदें , हर महीने इतना भरना होगा क़िस्त
Bajaj Pulsar 150 बाइक बरसात के मौसम में 19 हजार में खरीदने का मौका,जाने कैसे
Honda के इस स्कूटर का चारों तरफ है बोलबाला, मात्र ₹12000 देकर ले आए घर
Splendor का सट्टर डाउन करने आ रही है New Yamaha RX100 बाइक नए अंदाज में….